बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं. हाल ही में कंगना परिवार के साथ हाकिंग इंजॉय करती नजर आई थीं जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसी दौरान उन्होंने एक कविता भी लिखी थी. कंगना ने अपनी हाइकिंग की वीडियो के साथ खुद की आवाज में पढ़ी गई कविता सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कंगना ने कहा मेरी राख को गंगा में मत बहाना
वीडियो शेयर करने के साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा है हाइकिंग से प्रेरित होकर एक नई कविता ‘राख’ लिखी है. इसे देखिए जब भी आपके पास फुर्सत हो. वीडियो में हाइकिंग करती नजर आ रही कंगना बैकग्राउंड में अपनी कविता में कहती हैं, ‘मेरी राख गंगा में मत बहाना. हर नदी सागर के साथ जाकर मिलती है. मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है. मैं आसमान को छूना चाहती हूं. मेरी राख को पहाड़ों पर बिखेर देना. जब सूरज उगे तो मैं उसे छू सकूं.’
हाइकिंग ट्रिप की फोटो भी शेयर की
वीडियो में कंगना अपने परिवार के साथ बर्फ में जमकर मस्ती कर रही हैं. इस ट्रिप पर उनके साथ उनकी बहन रंगोली भाभी ऋतु और भतीजा पृथ्वी भी साथ गए थे. कंगना ने इस हाइकिंग ट्रिप की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, कल फैमिली के साथ हाइकिंग पर गई थी. काफी अच्छा अनुभव रहा. मेरी भाभी इंस्टाग्राम क्वीन हैं. उन्हें सभी फिल्टर्स के बारे में जानकारी है. उन्होंने मुझे इनका इस्तेमाल करना सीखाया.
पहले भी एक कविता शेयर कर चुकी हैं
बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले आकाश शीर्षक के साथ कविता लिखी थी और सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस कविता में उन्होंने आकाश के बारे में बात की थी.
जहां तक वर्क फ्रंट की बात है को कंगना की ‘थलाइवा’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल वह धाकड़ और तेजस के लिए तैयारियां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें
Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें