कार्तिक आर्यन ने खुद को क्यों कहा 'बुआ'? ये काम करते हैं चोरी छुपे
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने एक फोटो को शेयर करके क्यों कहा खुद को बुआ। फोटो में कार्तिक आर्यन बादलों को देख रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने सभी फैंस का सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट डालकर सबका मनोरंजन करते रहते हैं साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव भी रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने खुद ऐसा कह डाला की उनके फैंस भी कंफ्यूज की आखिर कार्तिक आर्यन ने ऐसा क्यों कहा?
जैसा की हम सबको पता है कोरोना की वजह से इन दिनों हर कोई घरों में कैद हैं और आम आदमी क्या बॉलीवुड के सभी सितारें इन लिस्ट में शामिल हैं। वहीं कार्तिक आर्यन हर दिन घर पर रहकर भी लोगों से जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने फोटो के केप्शन के साथ खुद को बुआ कहा है।
V
View this post on InstagramYes. I am that Bua who needs to click the sky every time there is a cloud ⛅️
View this post on Instagram
कार्तिक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो बादलों से भरे आसमान की तस्वीर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन को लोगों ने पसंद किया। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हां मैं बुआ हूं, जो हर बार बादल छाने पर आसमान की तस्वीर क्लिक करती हैं।" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "मैं भी आसमान की तस्वीर लेने के लिए समान रूप से जुनूनी हूं। जिसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा, "चोरी छुपे हम सब करते हैं।"
View this post on InstagramWork so hard that you make it look easy ???? @iruseyewear #IrusxKartik ????
लॉकडाउन के दौरान कार्तिक ने अपना टॉक शो, 'कोकी पूछेगा' भी शुरू किया, जिसमें वो कोरोनावायरस की लड़ाई में कार्यत फ्रंटलाइन योद्धा से बातचीत करते हैं। कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस पैनडेमिक को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यू-ट्यूब पर अपना शो शुरू किया है, जिसमें वो कोविड 19 संक्रमण के ऐसे मरीज़ों से बातचीत करते हैं, जो रिकवर हो चुके हैं। कार्तिक के शो का नाम है कोकी पूछेगा। कार्तिक की इस कोशिश की उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी ने तारीफ की है। अपने चैट शो में कार्तिक कोविड 19 संक्रमण से मुक्त हुए दो लोगों के इंटरव्यू ले चुके हैं।