Kishor Kumar Marriages: हिंदी फिल्मों के महान गायक, अभिनेता, निर्माता और स्क्रीन राइटर रहे किशोर कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं है मगर उनकी यादें सदियों तलक जिंदा रहेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के शुरुआती दौर में किशोर दा को उतना सम्मान नहीं मिला था, बहुत लोगों ने उन्हें रिजेक्ट किया. उनके बड़े भाई अशोक कुमार से भी उनकी तुलना की जाती थी.खैर बात रिजेक्शन की उठी तो बता दें कि किशोर कुमार के इतने रिजेक्शन झेलने के बाद 1949 में रिलीज हुई फिल्म जिद्दी में एक नए नवेले एक्टर को लिया गया. जिनका नाम देवानंद था. उनके लिए किशोर कुमार ने पहला गाना गाया था. 




किशोर कुमार ने गाना गाना शुरु किया तो शुरुआती दिनों में वो सिर्फ अपने लिए और देवानंद के लिए गाना गाया करते थे और ये सिलसिला काफी लंबे समय तक चला. धीरे धीरे किशोर कुमार कामयाबी के शिखर तक का रास्ता तय करने लगे. उस दौरान उनके पास प्रोड्यूसर भी आए, जिनसे कभी किशोर दा को रिजेक्शन मिला था. 


खैर संगीत के अलावा किशार दा कि पर्सनल लाइफ भी काफी लाइम लाइट में आ गई थी. उनकी पहली पत्नि रुमा देवी से हमेशा लड़ाई झगड़े होने के चलते किशोर कुमार ने उनसे तलाक ले लिया. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की मधुबाला से की. मधुबाला से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल दिया था और धर्म बदलकर अब्दुल नाम रखा. हालांकि कुछ वक्त बाद मधुबाला इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. इसके बाद किशोर दा ने तीसरी शादी योगिता बाली से रचाई, मगर ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं टीका और चौथी शादी लीना चंदावरकर से की जो किशोर कुमार से 21 साल छोटी थी. 




कुल लोगों का कहना था कि किशोर दा अपनी जिंदगी अकेले नहीं जीना चाहते थे. वो अपनी जिंदगी के हर मोड़ पर बस एक साथी चाहते थे. जो उनके सुख दुख में साथ रहे. किशोर कुमार बड़े ही मस्त मौला इंसान थे. वो लोगों के साथ जितने शरारती और मजाकिया किस्म के  इंसान थे, अपने अकेलेपन में उतने ही ज्यादा शांत और सहज स्वभाव के थे.


Hema Malini और सौतेले बेटे Sunny Deol के बीच कैसा है रिश्ता? खुद ड्रीम गर्ल ने किया था खुलासा


जब Jaya Bachchan की टाइट सिक्योरिटी को तोड़ Rekha ने Amitabh Bachchan तक पहुंचाए थे फूल