बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सारा अली खान पिछले साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में दिखाई दी थीं. आपको बता दें, सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.
सुशांत के साथ सारा की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद भी किया था और साथ ही फिल्म केदारनाथ दर्शकों को खूब पसंद आई थी. वहीं कुछ ही समय पहले सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इस वीडियो में सारा अली खान अपनी सफलता के लिए सुशांत सिंह राजपूत को धन्यवाद करती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में सारा अली खान अपने को-स्टार सुशांत की तारीफें करती हुई भी नहीं थक रही थीं.
सारा अली खान वीडियो में फिल्मफेयर अवॉर्ड से लेकर जी सिने अवॉर्ड तक में सुशांत सिंह राजपूत को धन्यवाद कहती हुई दिखाई दे रही थीं. सारा अली खान कहती हैं, ‘सेट पर रोजाना मेरा साथ देने के लिए मैं सुशांत को धन्यवाद कहना चाहती हूं. सुशांत ने मेरे कैरेक्टर को निभाने में मेरी काफी मदद की. सुशांत ने हर रोज सेट पर मेरी खूब मदद की.’
खास बात तो ये है कि सारा के इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था. सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी.