एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी प्रेमिका नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की चर्चा फिलहाल बी-टाउन में हो रही है. शुक्रवार को उनका पूरा परिवार अलीबाग के लिए रवाना हुआ था. कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए उन्होंने वरुण की शादी में कम से कम कुछ लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है. दोनों ने कम प्रोफाइल शादी करना का फैसला किया था. यही वजह है कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को इस शादी में नहीं बुलाई गई.
खबर है कि कुछ ही मेहमान वरुण-नताशा की शादी में शामिल होंगे. गेस्ट लिस्ट में लगभग 40 हस्तियों के नाम ही शामिल थे. जिसमें वरुण और नताशा दोनों के पारिवारिक नाम शामिल हैं. हालांकि, अमिताभ बच्चन और गोविंदा के परिवार का कोई भी नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गेस्ट 22 जनवरी से 26 जनवरी तक रिसॉर्ट में रहेंगे और फिर मुंबई लौटेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि शादी 24 जनवरी को अलीबाग के मेंशन हाउस में होगी और 26 जनवरी को रिसेप्शन होगा.
इसी के साथ रिसॉर्ट की आसपास की जगहों में बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. वरुण और नताशा की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक-दूसरे को बचपन से ही जानते हैं. दोनों स्कूल में दोस्त बने थे. आपको बता दें, दोनों की शादी पिछले साल 2020 में होने वाली थी, लेकिन कोविड 19 के कारण उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया था.