Raj Kundra से शादी क्यों की? जब Kapil Sharma ने पूछा था Shilpa Shetty से सवाल, जानें क्या मिला था जवाब
Kapil Sharma Video: जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं तो उन्हें बिना झिझके हुए ही ये पूछ लिया था कि उन्होंने राज कुंद्रा से शादी क्यों की?
![Raj Kundra से शादी क्यों की? जब Kapil Sharma ने पूछा था Shilpa Shetty से सवाल, जानें क्या मिला था जवाब Why did you marry Raj Kundra When Kapil Sharma asked a question to Shilpa Shetty in his show Raj Kundra से शादी क्यों की? जब Kapil Sharma ने पूछा था Shilpa Shetty से सवाल, जानें क्या मिला था जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/0165451576d4c3da25e4c1150bedbe97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty Raj Kundra Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) दोनों ही इन दिनों खूब खबरों में हैं और सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं राज कुंद्रा (Raj Kundra) का पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) सामने आते ही इनकी थ्रोबैक वीडियो भी खूब वायरल होने लगी हैं. ऐसी ही एक वीडियो है कपिल के शो की जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंची थीं शिल्पा शेट्टी. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को तो आप जानते ही हैं. शो में कोई एक्ट्रेस आए और वो हेल्दी फ्लर्ट न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शिल्पा शेट्टी पहुंची थी तब भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था.
राज कुंद्रा से क्यों की शादी?
हद तो तब हो गई जब शो पर आई शिल्पा शेट्टी से कपिल शर्मा ने डायरेक्ट ही पूछ लिया कि आखिर उन्होंने राज कुंद्रा से शादी क्यों की? लेकिन जैसे ही शिल्पा ने इस सवाल का जवाब दिया तो कपिल को पिघलने में जरा भी देर नहीं लगी. शिल्पा ने तुरंत ही जवाब दिया था कि उन्हें कपिल पहले मिले नहीं इसलिए उन्होंने राज कुंद्रा से शादी कर ली.
शिल्पा के साथ राज कुंद्रा भी पहुंचे थे शो में
कपिल के इस शो में शिल्पा शेट्टी के साथ राज कुंद्रा भी पहुंचे थे और तब दोनों ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के कई सीक्रेट्स फैंस के साथ शेयर किए थे. आपको बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी 22 नवंबर, 2009 को हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. कुछ मुलाकातों के बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को प्रपोज करने की ठान ली. सबसे पहले उन्होंने शिल्पा के परिवार को मनाया और फिर पेरिस में शिल्पा को प्रपोज किया था. फिलहाल शादी के 12 साल बाद इनकी जिंदगी में काफी उथल पुथल मची हुई है. राज कुंद्रो पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद है और उन्हें अभी तक जमानत भी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ेंः राज कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आईं ऋचा चड्ढा, बोलीं- पुरुषों की गलती के लिए महिलाएं कब तक दोषी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)