Vamika Jeh Nitara First Photograph: अपने फेवरेट सितारों के बारे में सेलेब्स ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं खासतौर से स्टार किड्स की तस्वीरों में फैंस को ज्यादा दिलचस्पी होती है. वो अक्सर बेताब रहते हैं स्टार किड्स की एक झलक पाने को लेकिन कई सेलेब्स अपने बच्चों का नाम बताते हैं, वीडियो पोस्ट करते हैं, फोटो भी शेयर करते हैं लेकिन हर बार चेहरा छिपा लेते हैं. इन सेलेब्स में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) तक का नाम शामिल है. वामिका (Vamika) और जेह (Jeh) का चेहरा तो अब तक फैंस ने देखा ही नहीं तो वहीं नितारा (Nitara) की झलक भी बेहद कम मौकों पर ही सामने आई है.
अब तक नहीं दिखा है वामिका का चेहरा
अनुष्का शर्मा 11 जनवरी को मां बनी थीं. उन्होंने बेटी का नाम वामिका रखा है. वामिका फिलहाल 6 महीने की हो चुकी हैं लेकिन आज तक उनकी शक्ल फैंस नहीं देख पाए हैं. हालांकि विराट और अनुष्का की नन्ही परी को देखने के लिए फैंस काफी समय से बेकरार हैं लेकिन हर बार उन्होंने किसी न किसी ट्रिक से वामिका का चेहरा छिपा कर रखा है.
ऐसा ही कुछ हाल करीना कपूर का भी हैं. वो छोटे लाडले जेह की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं लेकिन हर बार वो उनके चेहरे पर किसी न किसी फिल्टर का इस्तेमाल कर चेहरा छिपा लेती हैं. दूसरे बेटे के नाम को भी रिवील करने में बेबो ने काफी समय लगाया. जबकि तैमूर के समय ऐसा नहीं था.
वहीं ट्विंकल खन्ना भी बेटी नितारा को मीडिया के कैमरों से दूर रखना ही पसंद करती है. हाल ही में उन्होंने नितारा की गिटार बजाते हुए वीडियो पोस्ट की थी. लेकिन उस वीडियो में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में सवाल ये कि नाम बताने में जब कोई हर्ज़ नहीं तो भला चेहरा दिखाने में क्या आपत्ति. दरअसल, इसके पीछे भी इनके अपने मत हैं जो काफी हद वाजिब भी हैं. भारत में स्टार किड होना कोई आसान बात नहीं. फिल्म इंडस्ट्री में ये बात खास लागू होती है. पैपराज़ी के दौर में हर समय टकटकी लगाए देखते कैमरों से बच्चों को बचाना स्टार्स के लिए किसी बड़े और मुश्किल टास्क से कम नहीं है. ये स्टार्स चाहते हैं कि इनके बच्चों को भी सामान्य परवरिश मिले लेकिन पैपराज़ी कल्चर में ये मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में इन स्टार्स के पास बच्चों की पहचान छिपाने के अलावा और कोई चारा नहीं. ताकि वो अपने बच्चों को एक रूटीन औऱ ऩॉर्मल लाइफ दे सकें. अच्छी पेरेंटिंग के लिहाज़ से ये हर मां बाप का अधिकार है और ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम Jennifer Mistry ने किया खुलासा, Dilip Joshi को नहीं थी इस बात की जानकारी