जानें कैसे बदला नाम ?
खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है और नाम से जुड़ा किस्सा उन्होंने द कपिल शर्मा शो पर बताया था जब सभी भोजपुरी सुपरस्टार इस मंच पर पहुंचे थे. खेसारी लाल यादव के अलावा, निरहुआ , आम्रपाली दुबे और रानी चैटर्जी इस शो में पहुंचे थे. तब बातों ही बातों में खेसारी ने अपने नाम के बारे में खुलासा किया था. तो ज़रा देखिए इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का कैसे हुआ नामकरण.
तो सुना आपने शो पर सभी ने अपने अपने नाम से जुड़े किस्से खूब सुनाए थे. हैरानी की बात ये है कि खेसारी को ये नाम खुद नहीं बदला बल्कि जनता ने उन्हें ये नया नाम दिया. और आज वो विदेशों में भी इसी नाम से पहचाने जाते हैं.
लिट्टी चोखा बेचते थे ‘खेसारी’
इनके स्ट्रगल की कहानी वाकई इमोशनल करती है. बिहार में जन्मे और फिर काम धंधे की तलाश में दिल्ली आ पहुंचे. जहां वो दूध बेचने का काम करते थे. सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने तो दिल्ली में बिहार की फेवरेट डिश लिट्टी चोखा तक बेचा है. लेकिन फिर समय का पहिया ऐसा घूमा कि आज वो जहां हैं वहां अच्छे अच्छे नहीं पहुंच पाते.
2011 में शुरु हुआ फिल्मी करियर
साल 2011 में खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों में किस्मत आज़माई. वो फिल्म साजन चले ससुराल में नज़र आए थे. उनकी जोड़ी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. दोनों कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं.
ये भी पढ़े ः जब स्टेज पर फैन ने दी Sapna Choudhary को डांस में कांटे की टक्कर, तेरी ‘आंख्या का यो काजल’ पर किया ज़बरदस्त डांस