हॉकी टीम को जीत की बधाई देने पर क्यो ट्रोल हो रहे हैं Farhan Akhtar? खूब बन रहे हैं मीम्स
Farhan Akhtar News: गुरुवार को फरहान अख्तर ने भी अपनी खुशी का इज़हार करते हुए ट्वीट किया लेकिन ये क्या अपने ट्वीट को लेकर ही वो ट्रोल हो गए.
Farhan Akhtar Trolled: गुरूवार की सुबह देशवासियों के लिए किसी सपने की तरह थी. वो सपना जो हकीकत बन चुका था. 41 सालों बाद हॉकी में भारतीय टीम ने परचम लहरा दिया. पुरुष हॉकी टीम (Hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम जैसे ही किया वैसे ही पूरे देश में खुशी की लहर छा गई. इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. देश के प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और आम आदमी तक ने हॉकी टीम तक अपनी अपनी शुभकामनाएं भेजी. इस लिस्ट में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी शामिल थे. फरहान ने भी अपनी खुशी का इजहार किया और हॉकी टीम को मुबारकबाद दी. लेकिन ये क्या फरहान देखते ही देखते अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल होने लगे. आखिर ऐसा उनसे क्या हो गया जो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है? चलिए बताते हैं..
फरहान से हुई गलती से मिस्टेक
जी हां....दरअसल, फरहान ने हर किसी की तरह हॉकी टीम की जीत के बाद ट्वीट तो किया लेकिन इस दौरान उनसे गलती से मिस्टेक हो गई. हालांकि फरहान ने इस गलती को काफी जल्दी ही पकड़ लिया लेकिन तब तक उनका गलती वाला ट्वीट सोशल मीडिया यूज़र की नजरों में आ गया. बस...फिर क्या था हर ओर ये मैसेज फैल गया. दरअसल, हुआ ये कि फरहान ने गलती से पुरुष हॉकी टीम की बजाय महिला हॉकी टीम को विजयी मानकर ट्वीट कर दिया. उन्होंन ट्वीट किया
जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसके स्क्रीनशॉर्ट्स लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि फरहान अख्तर ने अपने गलत ट्वीट को 3 मिनट के अंदर ही डिलीट कर दिया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग इस ट्वीट पर फनी मीम शेयर कर रहे हैं.
Honest mistake 🤣 pic.twitter.com/7B09y0p7BT
— Aman Goel (@Merci_Arsene) August 5, 2021
— Keshav (@keshavcric) August 5, 2021
— sailor (@sailorsmoon) August 5, 2021
ये भी पढ़ेंः Farhan Akhtar के साथ अपने वेडिंग प्लॉन को लेकर Shibani Dandekar ने कही ये बात