बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) और सलमान खान (Salman Khan) ने मिलकर बड़े पर्दे पर साथ में काम करके धमाल मचाया है. उन्हें एक साथ देखना हमेशा खुशी की बात होती है और जब भी यह जोड़ी साथ में काम करने का फैसला करती है तो उनके फैन्स काफी खुश हो जाते हैं. हालांकि, हाल ही में गोविंदा ने खुलासा किया और कहा कि, ‘फिल्म पार्टनर के बाद सलमान उनके पास एक फिल्म करने का प्रस्ताव लेकर आए थे. जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर करने वाले थे. ये फिल्म मराठी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'शिक्षांच्या आइचा घो' की हिंदी रीमेक थी. लेकिन गोविंदा ने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म को ना कह दिया था.’
उन्होंने आगे कहा, 'सच कहूं तो मुझे कहानी पसंद नहीं आई. मुझे पता था कि ये फिल्म मराठी की सुपरहिट फिल्म का रिमेक था. लेकिन मैं इस फिल्म को लेकर सहमत नहीं था. इसमे कोई शक नहीं हैं कि मैं अभी भी काम का भूखा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जो मेरे दिल को नहीं छूता. महेश मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और जब कुछ अच्छा होगा तो मैं उनके साथ काम करूंगा. जहां तक सलमान की बात है वो और मैं एक साथ कॉमेडी मसाला फिल्मों के लिए अच्छे हैं. इस तरह की कला ऐसी फिल्मों के लिए नहीं हैं.’
मराठी फिल्म 'शिक्षांच्या आइचा घो' एक ऐसे पिता के ऊपर कहानी है जो अपने बेटे को जबरदस्ती पढ़ाई करवाना चाहता है. लेकिन उसका बेटा क्रिकेटेर बनना चाहता था. इस फिल्म में सचिन खेड़ेकर, भरत जादव, सक्षम कुलकर्णी, सिद्धार्थ जादव और खुद महेश जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज की गई थी.