बॉलीवुड की माइलस्टोन कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेराफेरी’ के तीसरे सीक्वल का इंतज़ार लोगों को एक लंबे अरसे से है. हालांकि, अब तक इस फिल्म के तीसरे पार्ट का श्री गणेश कई कारणों के चलते नहीं हो सका है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.



फिल्म 'हेरा फेरी' आज से लगभग 2 दशक पहले रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इसके बाद आए इस फिल्म के सेकंड पार्ट ‘फिर हेराफेरी’ को भी लोगों ने काफी सराहा. फिल्म को मिली पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्ममेकर फ़िरोज़ नाडियाडवाला इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना चाहते थे. इसके लिए फ़िरोज़ ने एक्टर अक्षय कुमार से संपर्क भी किया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को लेकर अक्षय ने दो शर्तें रखीं थीं पहली शर्त यह थी कि इस फिल्म की 70 प्रतिशत प्रॉफिट शेयरिंग उन्हें मिले और इस फिल्म को डायरेक्टर राज शांडिल्य डायरेक्ट करें. फ़िरोज़ ने इसके बाद राज शांडिल्य से फिल्म डायरेक्ट करने की बात भी की थी लेकिन हेराफेरी के पिछले दोनों पार्ट्स को मिली सफलता को देखते हुए राज ने इससे हाथ खींच लिए थे. राज का तर्क था कि वह इतनी लीजेंड्री फिल्म के साथ सही से इंसाफ नहीं कर सकेंगे.



इसके बाद फ़िरोज़ ने जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को लेकर 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट बनाना चाहा लेकिन बजट से जुड़ा मामला आने के चलते एक बार फिर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. आपको बता दें कि ‘फिर हेरा फेरी’ डायरेक्ट करने वाले नीरज वोरा इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन साल 2017 में ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी मौत होने कारण यह फिल्म अधर में अटक गई.