ब्रेकअप कभी भी किसी का भी हो सकता है. जब ब्रेकअप होता है तो वो एक व्यक्ति को अंदर से तोड़ देता है, रिश्ता टूटने से दर्द तो होता है लेकिन जीवन का अनुभव कुछ सीखाता भी है. कई बार लोग ब्रेकअप के बाद और अधिक मजबूत हो जाते हैं. वो कठिन परिस्थितियों का सामना करना सीख जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर नेहा कक्कड़ का भी है. नेहा कक्कड़ के गाने के बिना आज बॉलीवुड की हर फिल्म अधूरी लगती है. वो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक समय पर नेहा अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी थी.
एक समय पर नेहा की ब्रेक-अप की खबर जंगल में जैसे आग फैलती है वैसे फैली थी. रिश्ता खत्म होने के बाद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिमांश के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं और इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो भी कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 में फिल्म यारियां (Yaariyan) का फेमस सान्ग ‘आज ब्लू है पानी पानी पानी पानी’ को नेहा ने अपनी अवाज दी थी. इसी गाने से नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी शुरू हुई थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे गए थे.
दोनों को साथ में देख फैंस को शादी का इंतजार था. लेकिन 4 साल के बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था. हिमांश से अलग होने के बाद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि, एक लड़की तभी खुश होती है जब उसे सही प्यार मिले और उसके साथ सही व्यवहार किया जाए.’
जी हां मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऐसा कहा जाता है कि दोनों का 4 साल रिश्ता इसलिए खत्म हुआ क्योंकि हिमांश नेहा पर शक करने लगे थे. यही वजह थी कि नेहा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया क्योंकि हिमांश की ये बात नेहा को हमेशा दुखी और चिंतित करती थी.
सड़क के बीचों बीच ट्रैफिक में फंसी जिम जाने के लिए निकलीं Malaika Arora, तस्वीरों में दिखीं परेशान