Flashback Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा से ही जितना पसंद हीरो को किया जाता है उतना ही अहम होता है खलनायक का किरदार. ऐसे ही बॉलीवुड के एक फेमस खलनायक थे, जिन्हें दुनिया सांभा नाम से जानने लगी थी. पहचान लिया होगा आपने...जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर खलनायक मोहन माकीजनी की. जिन्हें मैक मौहन नाम से सब पुकारते थे. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन शोले के साभा के रोल में काफी शोहरत मिली. पर्दे पर वो ज्यादातर सपोर्टिंग किरदार में ही नजर आए, लेकिन उनकी मौजूदगी ही फिल्म में खौफ का माहौल बनाए रखने के लिए काफी होती थी.
1938 में कराची में जन्में मैक मोहन पढ़ने में काफी अच्छे थे और क्रिकेटर बनना चाहते थे. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
1 डायलॉग से सांभा हुआ था फेमस
बात उनके सबसे पसंदीदा कैरेक्टर यानी सांभा की करें तो ये बात आपने शायद ही नोटिस की होगी, लेकिन शोले जैसी ताबड़तोड़ फिल्म में मैक मोहन का सिर्फ एक डायलॉग था और वो था- पूरे पचास हजार. और इसी ने दुनियाभर में सांभा को फेमस कर दिया.
1 शॉट के लिए मैक मोहन को लगाना पड़ा था चक्कर
आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन इस छोटे से ही डायलॉग के लिए एक्टर को मुंबई से बेंगलुरु करीब 25 बार जाना पड़ा होगा. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में उनका रोल लंबा था. लेकिन, फिल्म की एडिटिंग होने के बाद उनका सिर्फ एक ही डायलॉग रहा.
डायरेक्टर ने की थीं भविष्यवाणी
मैक मोहन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें फिल्म देखने के बाद काफी बुरा लगा था. वो सीधे डायरेक्टर रमेश सिप्पी के पास गए थे और बोला था कि उन्होंने इतना छोटा रोल भी क्यों रखा है, वो भी हटा दें. इस पर डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि ये फिल्म अगर हिट हुई तो दुनिया तुम्हें सांभा नाम से जानेगी. और हुआ भी ऐसा.