बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति शादी से पहले भारत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे. शादी के बाद निक जोनस भारत के कल्चर और रीति-रिवाज को खूब पसंद करते हैं. ये ही नहीं निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. निक जोनस के लिए शादी के बाद हिंदू कल्चर और रीति-रिवाज को समझना काफी मुश्किल रहा था. शादी के बाद प्रियंका की बहनें निक जोनस को जीजू कह कर बुलाती हैं. अब उनकी पत्नी प्रियंका ने बताया कि ये सुनकर निक को कैसा फील होता था.
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘जोनस को जीजू सुनकर काफी अच्छा लगता था. शादी के बाद निक नेशनल जीजू के तौर पर काफी ट्रेंड कर रहे थे. वहीं निक भी कहते हैं कि भारत में मिल रहे सम्मान को लेकर मैं काफी खुश था और मुझे काफी अच्छा लग रहा था कि लोग मुझे अपना इतना प्यार दे रहे हैं. फिर उसके बाद प्रियंका कहती हैं कि निक जोनस भारत से काफी इमोशनल तौर पर जुड़े हुए हैं. प्रियंका के लिए मेरा प्यार भारत के लिए प्यार जैसा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'We Can Be Heroes' में दिखाई देंगी और हाल ही में उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा इस ट्रेलर में भी दमदार लुक में नजर आ रही हैं.