आखिर क्यों Dharmendra के पास Rekha-Amitabh की शिकायत लेकर पहुंचे थे Ranjeet, जानिए किस्सा
दरअसल, रेखा शूटिंग के बाद शाम का सारा वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिताना पसंद करती थीं लेकिन जब उन्होंने विलेन रंजीत की एक फिल्म 'कारनामा' साइन की तो परिस्थितियां कुछ बदलीं.
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रेखा (Rekha)और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) एक दौर में काफी नजदीक हुआ करते थे और इनके इश्क के चर्चे बॉलीवुड में बेहद आम थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया लेकिन बिग बी की शादी शुदा ज़िंदगी में परेशानी आने से पहले ही रेखा को उनसे अलग होना पड़ा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब इनकी करीबियां बेहद हुआ करती थीं. दरअसल, रेखा शूटिंग के बाद शाम का सारा वक्त अमिताभ बच्चन के साथ बिताना पसंद करती थीं लेकिन जब उन्होंने विलेन रंजीत की एक फिल्म 'कारनामा' साइन की तो परिस्थितियां कुछ बदलीं.
रंजीत ने रेखा का शेड्यूल शाम को रखा जिससे शूटिंग में परेशानी आने लगी. रेखा जल्द से जल्द शूटिंग निपटाकर अमिताभ के पास जाना चाहती थीं लेकिन इससे शूटिंग में बहुत मुश्किलें आने लगीं. ऐसे में रेखा ने शूटिंग का टाइमिंग बदलने की मांग की और जब मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने फिल्म छोड़ने की भी धमकी दी.
रेखा के इस व्यवहार से रंजीत काफी परेशान हो गए और उन्होंने धर्मेंद्र के पास जाकर रेखा और अमिताभ की शिकायत की. तब धर्मेंद्र ने उन्हें सुझाव दिया कि वो फिल्म में रेखा की जगह किसी और एक्ट्रेस को लें और फिल्म उसके साथ बना लें. रंजीत ने धर्मेंद्र की सलाह मानी और फिर उन्होंने तब्बू की बहन फराह नाज़ को विनोद खन्ना के अपोजिट कास्ट कर फिल्म को रिलीज किया.