Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: शादियां और तलाक बॉलीवुड में आम हैं. यहां जितनी जल्दी शादी होती है, उतनी ही जल्दी टूट भी जाती है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. 1991 में दोनों ने शादी की.दोनों के बीच 12 साल का एज गैप था लेकिन इन्होंने इसकी परवाह किए बगैर अपनी मर्जी से शादी की.इसके बाद दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के पेरेंट्स बने.




जल्द ही सैफ और अमृता के रिश्ते में दरार आ गई और 13 साल की शादी के बाद इन्होंने तलाक ले लिया. दोनों के बीच तलाक क्यों हुआ, इसको लेकर कई कयास लगाए गए.कहा गया कि सैफ की रोज़ा कैटेलोना से बढ़ती नजदीकियां इस रिश्ते में दरार की वजह बनी लेकिन सैफ ने खुद एक इंटरव्यू में अमृता से तलाक पर खुलकर बात की थी और वो वजह भी बताई थी जिसके कारण उनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमृता का व्यवहार उनके और उनके परिवार के प्रति बदल गया था. वह उनकी मां शर्मीला टैगोर, बहन सोहा और सबा की काफी इंसल्ट करती थीं और उन्हें भला-बुरा कहती थीं.




इतना ही नहीं, सैफ के मुताबिक अमृता उन्हें भी लगातार ताने मारती थीं और उनकी इंसल्ट करती थीं. उन्हें हर पल इस बात का एहसास दिलाती थीं कि वो ख़राब पति और खराब पिता हैं.इन्हीं बातों से तंग आकर उन्होंने अमृता से तलाक ले लिया था. अमृता से तलाक के काफी सालों बाद सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी. शादी से कुछ साल पहले तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. अब सैफ-करीना के दो बेटे हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है. 


जब Saif Ali Khan से शादी के बाद मां बनने से हिचकिचा रही थीं Amrita Singh, एक्टर से जुड़ी इस खास वजह का किया था खुलासा


जब Amrita Singh को लेकर बोले थे Saif Ali Khan, ‘मैं दोबारा किसी को तलाश नहीं कर पाऊंगा, इसी वजह से मैं इन्हीं पर रुक गया’