एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) हाल ही में चौथी बार पिता बने हैं. सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान उनकी पहली शादी से हैं, जो अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. वहीं करीना से हुई दूसरी शादी से भी सैफ के दो बच्चे हैं, जिनमें पहला तैमूर और दूसरा हाल ही में हुआ बेबी ब्वॉय है.
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सैफ अली खान की पहली शादी और फिर डाइवोर्स की. आपको बता दें कि सैफ अली खान ने अपने से उम्र में 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. यह शादी सन 1991 में हुई थी और सन 2004 में इन दोनों की राहें अलग हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पैसे और सैफ के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स इन दोनों के बीच झगड़े की बड़ी वजह बना था. कहते हैं कि डाइवोर्स के बाद एक लंबे वक्त तक सैफ अपने बच्चों से मिल तक नहीं पाए थे क्योंकि कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को दे दी थी.
वहीं, बतौर एलिमनी सैफ को 5 करोड़ रुपए भी अमृता को देने पड़े थे. इन पैसों को लेकर भी सैफ और अमृता के बीच खूब बवाल हुआ था. ऐसी ख़बरें थीं कि सैफ ने यह पैसे अमृता को दो किश्तों में 2.5 -2.5 करोड़ करके दिए थे. बताते चलें कि अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी.