वेबसीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' में गजगामिनी यानी गोलू गुप्ता के किरदार में जान डालने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. 35 साल की श्वेता ने 'मसान', 'हरामखोर' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी है.



वैसे, श्वेता को गोलू के किरदार से भले ही काफी लोकप्रियता मिल रही है लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस किरदार को दोबारा नहीं करना चाहती हैं. दरअसल, कुछ नया ट्राय करते रहने वाली श्वेता एक किरदार में बंधकर काम करने में विश्वास नहीं रखती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने यही बात कही और बोलीं, मैं अपने करियर में ऐसे किरदार करने की इच्छुक रही हूं जो मेरे हर किरदार से अलग रहे हों. दोहराव से दर्शकों का उत्साह कम होने लगता है और वो सरप्राइज़ नहीं होते.


श्वेता ने आगे कहा, 'मिर्ज़ापुर 2' मैंने इसलिए की कि क्योंकि उसमें मेरा किरदार पहले सीज़न से बिलकुल अलग था.



पहले सीज़न की गोलू और दूसरे सीज़न की गोलू में जमीन-आसमान का अंतर था इसलिए एक जैसा रोल तो मैं आगे बिलकुल नहीं करूंगी. श्वेता ने इस सीरीज़ में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. अगर मिर्ज़ापुर में उन्हें किसी अन्य रोल को निभाने का मौका मिले तो मुन्ना का होगा जिसमें कई शेड्स हैं.

श्वेता ने आगे कहा, मैंने सीज़न 2 के लिए 'मिर्ज़ापुर' का सीजन 1 किया था क्योंकि मैं जानती थी कि किरदार का ग्राफ कहां तक जाएगा. तो , ये मेरी लाइफ की बेस्ट शर्त थी तो मैंने ली. मैं गोलू को जानती थी. जानती थी कि सीज़न 2 में जाकर उसका किरदार कितना सशक्त होने वाला है.श्वेता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा से लव मैरिज की थी.