बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Birthday) आज अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 2 जून 1987 में पटना में जन्मी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने फिल्मों में अभिनय करके लोगों का दिल जीता हैं. आज उनके इस स्पेशल दिन पर हम आपको अपनी इस स्टोरी में एक दिलचस्प राज बताने जा रहे हैं. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान बचपन की एक कहानी साझा करते हुए कहा कि, ‘जब मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा मंत्री बने थे तो मैंने सोच लिया था कि अगर ऐसा ही चला तो मैं स्कूल छोड़ दूंगी.’






 


सोनाक्षी सिन्हा आगे बताती हैं कि, ‘जब मेरे पिता मंत्री बने तब मैं छठी या सातवीं क्लास में थी. जब मैं स्कूल जाया करती थी तो मेरे साथ सिक्योरिटी और गनर्स मेरे साथ चलते. पूरा स्कूल मुझे देखता था और सोचता था कि ये क्या हो रहा है? मुझे बहुत डर लगने लगा था. मैंने जाकर अपनी मां से कहा कि जब तक यह सब बंद नहीं हो जाता, मैं स्कूल नहीं जाऊंगी. मुझे लगता है कि यह सब होने से मेरी आजादी बंद की जा रही है.’



उन्होंने आगे कहा कि, ‘स्कूलिंग खत्म करने के बाद मैंने कॉलेज घर से काफी दूर चुना जिससे की मैं ट्रेन से ट्रैवल कर सकूं और अपनी आजादी को महसूस कर सकूं.’


बता दें कि सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई देंगी. साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और नोरा फतेही भी हैं.