Sugandha Mishra Video: बॉलीवुड में इन दिनों हर तरफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के ही चर्चे हो रहे हैं. उनकी शादी में कौन शामिल हो रहा है? कितने गेस्ट आएंगे? शादी कैसे होगी कब होगी? दुल्हन का क्या लुक होगा? जैसी तमाम बातों को लेकर फैंस बातें कर रहे हैं. इसी बीच कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने बताया है कि वो कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल हो रही है या नहीं. सुगंधा ने अपने पति संकेत भोंसले (Sanket Bhosle) के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कैट और विक्की की शादी को लेकर मजाक उड़ाते दिख रही हैं. 


ये तो हम सब जानते हैं कि सुगंधा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है वो अक्सर अपने पति संकेत भोंसले के साथ फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. सुगंधा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो संकेत से पूछती हैं कि "सुनो क्या तुम विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में जाओगे?" तो वो मना कर देते हैं. इस पर सुगंधा कहती है "क्यों?" तो संकेत जवाब देते हैं "जब बुलाया ही नहीं तो क्यों जाना.." फिर सुंगधा हंसते हुए कहती हैं "हां तो ठीक है ना हमने कौन सा बुलाया था. हमने तो कोविड की वजह से नहीं बुलाया, लेकिन इन्होंने तो खुद ही किसी को परमिशन नहीं दी." देखिए इसका पूरा वीडियो-



ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर लाइक  कर रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही हैं. ये जोड़ा राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में रॉयल शादी करने जा रहा है. उनकी शादी में बहुत करीबी दोस्तों और मेहमानों की ही इनवाइट किया गया है. यही नहीं शादी में शामिल होने के लिए कई शर्तें भी रखी गईं हैं. मेहमानों को फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी. उन सभी को एक कोड दिया जाएगा, जिसे बताने के बाद ही वो समारोह में एंट्री ले सकेंगे.  


ये भी पढ़ें-


एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम


क्या Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora ने लिए थे 15 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई?