बॉलीवुड के वेटरन सुपरस्टार जितेन्द्र (Jitendra) पिछले दिनों एक सिंगिंग रियलिटी शो में नज़र आए थे. यहां पहुंचे जितेन्द्र ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा किया थे. जितेन्द्र ने बताया था कि कैसे उनकी लाइफ के 20 साल मुंबई की एक चॉल 'श्याम सदम चॉल' में कटे थे. इस दौरान जितेन्द्र ने यह भी कहा था कि चॉल में बिताए दिन उनके सबसे बेस्ट दिनों में से एक थे.
इसी सिंगिंग रियलिटी शो में जितेन्द्र ने अपनी ड्रेसिंग को लेकर भी बात की है. आपने अक्सर देखा होगा कि वेटरन एक्टर जितेन्द्र ना सिर्फ सफ़ेद कपड़ों बल्कि सफ़ेद जूतों में भी नज़र आते हैं. सफ़ेद कपड़े पहनना एक तरह से जितेन्द्र का स्टाइल स्टेटमेंट ही मान लिया गया है. हालांकि, जितेन्द्र सफ़ेद कपड़े पहनते क्यों हैं ? इसके पीछे बड़ी दिलचस्प वजह है.
जितेन्द्र की मानें तो जिस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब कोई डिज़ाइनर नहीं हुआ करता था. ऐसे में उन्हें जो भी ड्रेस पसंद आती वह उसे पहन लेते थे. ऐसे में किसी ने उन्हें सलाह दी की सफ़ेद कपड़ों में वह पतले लगते हैं. जिसके बाद से जितेन्द्र सफ़ेद कपड़े पहनने लग गए थे. जितेन्द्र ने यह भी कहा कि कलरफुल कपड़ों में कद कम और सफ़ेद में ज्यादा दिखता है, इस करण से भी उन्होंने सफ़ेद कपड़ों को ज़्यादा अहमियत दी थी. आगे चलकर जितेन्द्र की यही चॉइस स्टाइल स्टेटमेंट में बदल गई.