(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड की दिखावे वाली और खर्चीली शादी से दूर रहीं Yami Gautam, जानिए क्यों चुनी थी सिंपल वेडिंग?
यामी गौतम (Yami Gautam और आदित्य धर (Aditya Dhar) की शादी एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी जिसमें इनके बेहद करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही बुलाया गया था.
Yami Gautam wedding: एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपने सभी फैन्स को लगभग चौंकाते हुए इसी साल जून के महीने में फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर ली थी. यह शादी दिल्ली-मुंबई की चकाचौंध से दूर हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई थी. आपको बता दें कि यामी और आदित्य की शादी एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी जिसमें इनके बेहद करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही बुलाया गया था.
अमूमन स्टार्स अपनी शादी में बढ़ा चढ़ा कर खर्चा करते हैं लेकिन यामी और आदित्य के मामले में इसका ठीक उल्टा हुआ था. इस बारे में शादी के लगभग डेढ़ महीने के बाद, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. यामी गौतम की मानें तो वो और आदित्य दोनों ही नहीं चाहते थे कि शादी में दिखावा और फिजूल का खर्चा हो और इस मामले में दोनों की ही सोच एक दूसरे से मिलती थी.
यामी के अनुसार, ‘मैने कई बड़ी शादियां अटेंड की हैं और मुझे पता था कि मैं ऐसे शादी नहीं करना चाहूंगी. हां ये बात सच है कि पहले हमें शादी का मतलब उतना समझ नहीं आता था लेकिन बढ़ती उम्र और अपनी समझ और अनुभव से एक बात तो समझ आ ही गई थी कि मुझे क्या नहीं करना है, मैं खुशकिस्मत हूं मेरी और आदित्य की सोच एक सी है’.
यामी ने आगे यह भी कहा कि, ‘हम शादी के जरिए किसी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाहते थे बल्कि हम तो सिर्फ उन लोगों के साथ थे जो हमारे लिए मायने रखते हैं.’ एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैं और आदित्य शादी में खाने, फूल और डेकोरेशन की बर्बादी के सख्त खिलाफ थे’. आपको बता दें कि यामी और आदित्य के बीच फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के दौरान प्यार परवान चढ़ा था.
ये भी पढ़ें:
शादी के डेढ़ महीने बाद Yami Gautam ने खोले कई राज़, बताई सीक्रेट मैरिज की पूरी कहानी