मणिकर्णिका (Manikarnika) और पद्मावत (Padmaavat) के बाद अब करणी सेना (Karni Sena) के निशाने पर आ गई है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पृथ्वीराज (Prithviraj). जिसके टाइटल को लेकर करणी सेना ने कड़ी आपत्ति जताई है और जल्द से जल्द इसका शीर्षक बदलने की चेतावनी फिल्म के स्टार अक्षय कुमार और मेकर्स को दे दी है. करणी सेना की दो मांगे हैं और ये दो शर्ते बताते हुए उन्होंने साफ कहा है कि अगर फिल्म के मेकर्स नाफरमानी करते हैं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें. 


क्या हैं करणी सेना की दो शर्ते


पहली शर्त है इसका शीर्षक. फिल्म का नाम रखा गया है पृथ्वीराज और करणी सेना को इसी पर आपत्ति है. उनका कहना है कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज रखना बिल्कुल उचित नहीं. वो एक महान राजा राजपूत पृथ्वीराज चौहान थे लिहाजा फिल्म का टाइटल वही होना चाहिए ताकि उन्हें पूरा सम्मान दिया जा सके. दूसरी शर्त है- फिल्म पूरी होने के बाद रिलीज से पहले करणी सेना को दिखाई जाए. अब ये दोनों शर्तें फिल्म मेकर्स मानेंगे या नहीं इसी पर आगे की रणनीति टिकी है. 




अक्षय कुमार निभा रहे हैं टाइटल रोल


फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल यानि कि राजा राजपूत पृथ्वीराज चौहान बने हैं तो वहीं उनकी पत्नी संयुक्ता का किरदार निभाएंगी मानुषी छिल्लर. ये मानुषी की पहली फिल्म है जिसमें उनका रोल काफी अहम होने वाला है. 2019 में इस फिल्म का ऐलान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के जन्मदिन पर ही किया गया था. जिसका निर्देशन कर रहे हैं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा. अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या वो करणी सेना की शर्तों को मानेंगे या फिर ये फिल्म भी रिलीज से पहले काफी विवादों में आ जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः


Bhabiji Ghar Par Hai: 4 सालों बाद विभूति याानि Aasif Sheikh ने शो में Shilpa Shinde को लकर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?