Aryan Khan Drug Case: क्या ड्रग्स केस में फंसे Aryan Khan की वजह से कम हो जाएगी Shahrukh Khan की ब्रांड वैल्यू? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Aryan Khan Drug Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे हैं. जिसके बाद से एजुकेशनल ब्रांड बायजूस ने टीवी पर अपने विज्ञापन पर रोक लगा दी हैं.
Aryan Khan Drug Case: ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) की वजह से अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को न सिर्फ पर्सनल लाइफ में बल्कि प्रोफेशल लाइफ में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. हाल ही में एजुकेशनल ब्रांड कंपनी बायजूस (Byju's) ने शाहरुख के सारे एड बंद कर दिए हैं, जिसके बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या आर्यन की वजह से शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू भी कम हो जाएगी?
क्या कहते हैं एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़?
शाहरुख खान पेंट से लेकर कार और कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं. वो एक ब्रांड से 8-10 करोड़ रुपये लेते हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू को लेकर एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ का कहना है कि सब जानते हैं कि जो चल रहा है वो सिर्फ तमाशा है. लेकिन बायजूस के एड को इसलिए रोका गया है ताकि इसे लेकर कोई विवाद न बने. उन्होंने कहा, "विरोधी इसका इस्तेमाल ये कहकर कर सकते हैं कि आपके ब्रांड एंबेसडर का बेटा ड्रग्स लेता है, आप बच्चों को क्या सिखा रहे हैं? वो खुद को इस तरह की विवाद में नही डालना चाहेगें. वो सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि इसका नतीजा क्या है? सब जानते हैं कि ये राजनीतिक चीज है, आखिर में उसे जाने दिया जाएगा."
आर्यन की वजह से कम नहीं हुई वैल्यू
वहीं एड फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू पर कोई खास असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, "शाहरुख की ब्रांड वैल्यू अब वैसे भी पहले जैसी नहीं रही हैं. अब की तुलना में पहले उनके फैंस ज्यादा थे, ये बात सही है कि उनकी ब्रांड वैल्यू थोड़ी कम हुई है, लेकिन आर्यन खान केस की वजह से नहीं."
मजबूती से वापसी करेंगे शाहरुख
मार्केट एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक शाहरुख खान के साथ जो हो रहा है वो टेम्परेरी है, वो एक बार फिर मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, “ये शाहरुख और उनके परिवार के लिए कठिन समय है, लेकिन इससे उनकी ब्रांड वैल्यू या प्रतिष्ठा प्रभावित नहीं होगी. मुझे लगता है कि इसके बाद वह और मजबूत होकर उभरेंगे. जो भी हो रहा है उससे खान परिवार के प्रति सहानुभूति पैदा हो रही हैं और सिस्टम के खिलाफ गुस्सा भर रहा है."
ये भी पढ़ें-