क्या बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला सलमान खान के साथ को-होस्ट करेंगे शो? सभी सेलेब्स इस दिन होंगे क्वारंटीन
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीज़न 14 का भी हिस्सा होंगे. सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला सलमान खान के साथ बिग बॉस 14 में सह-मेजबानी कर सकते हैं.
बिग बॉस मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है और अब कुछ ही दिनों बाद 'बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू होने वाला है. शो के शुरू होने के पहले से ही कई तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में अब सूत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि सलमान खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस' के 14 वें सीजन को को-होस्ट करेंगे. आपको बता दें, चैनल वालों ने ऐलान कर दिया है कि 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.
वहीं सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि घर के अंदर जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा और क्वारंटीन होना पड़ेगा. जी हां, कंटेस्टेंट्स को प्रीमियर डेट से पहले अलग अलग जगहों पर रखा जाएगा और सेलेब्स को 20 या 21 सितंबर से क्वारंटीन में रहना होगा.
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो में सिद्धार्थ की भूमिका इस सीजन की थीम - 'करारा जबाव' से जुड़ी होगी. वो बाहर से प्रतियोगियों की निगरानी करेंगे और घर के अंदर उनके प्रदर्शन पर अपनी राय देंगे. अब जल्द ही ये शो शुरू होने वाला है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए लोगों को दी है. सलमान ने शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, '2020 की हर प्रॉब्लम को चकनाचूर करने आ गया है 'बिग बॉस'. बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है.