कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस सीरियल में ‘दया बेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के बारे में बताने जा रहे हैं.
दिशा द्वारा निभाया गया ‘दया बेन’ का किरदार इस टीवी सीरियल के चर्चित किरदारों में से एक है. हालांकि, साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दया ने इस शो में वापसी नहीं की है. ख़बरों की मानें तो मेकर्स द्वारा कई मर्तबा दिशा वकानी को अप्रोच किया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली. थक हारकर सीरियल के मेकर्स ने यहां तक कह दिया था कि यदि दिशा इस सीरियल में वापसी नहीं करना चाहतीं तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नई दया बेन के साथ ही आगे बढ़ेगा.
आपको बता दें कि इस बीच कुछ ऐसी ख़बरें भी आईं जिनमें दावा किया गया कि यदि सीरियल के मेकर्स दिशा वकानी की कुछ शर्ते मान लेते हैं तो वे कमबैक के लिए राज़ी हो जाएंगी. बताया गया है कि यह शर्तें दिशा के पति द्वारा लगाई गईं हैं.
इन शर्तों के मुताबिक, दिशा के पति की डिमांड है कि एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड का डेढ़ लाख रुपए मिले. दिशा वकानी दिन में सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी और तीसरी शर्त ये है कि दिशा के बच्चे के लिए सेट पर ही एक नर्सरी हो जहां बच्चा अपनी नैनी के साथ रह सके. बहरहाल, अब यह देखना मजेदार होगा कि सीरियल के मेकर्स यह शर्त मानते हैं या इन्हें सिरे से खारिज कर नई दया बेन को सीरियल में लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ेंः
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन