कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके कारण अन्य कार्यों के साथ टीवी शो की शूटिंग भी रोक दी गई. अब जब लॉकडाउन खुल गया है, टीवी की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. 'बिग बॉस 14' के निर्माता इस शो की तैयारी में तेजी से लगे हुए हैं. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 'बिग बॉस 14' की मेजबानी करने जा रहे हैं.


अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 14' अक्टूबर से ऑन एयर हो सकता है. सलमान ने 'बिग बॉस 14' को होस्ट करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में काम करने के लिए 16 करोड़ रुपये चार्ज करने जा रहे हैं.


सलमान खान ने टीवी के सबसे विवादित और लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 13' के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. मेकर्स सलमान की 'बिग बॉस 14' की फीस बढ़ाने को बाध्य हैं. वह प्रत्येक नए सत्र के साथ अपनी फीस भी बढ़ाते रहते हैं. माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' बाकी सीज़न से काफी अलग होने वाला है.


कोरोनोवायरस के कहर के कारण, निर्माता सावधानी बरतते हुए शो में आने वाले सभी प्रतियोगियों का परीक्षण करेंगे. इस बार मेकर्स शो में कई नए फीचर्स जोड़ सकते हैं, जो 'बिग बॉस 14' को और भी मजेदार बना सकते हैं. खबरों की मानें तो इस बार 'बिग बॉस 14' की थीम जंगल हो सकती है.


'बिग बॉस 14' के घर में आम आदमी को सितारों के साथ रहने का मौका मिल सकता है. पिछले सीजन में कॉमनर्स को शो से दूर रखा गया था. सितारों के विवादों के कारण 'बिग बॉस 13' ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 'बिग बॉस 14' के लिए जैस्मीन भसीन, अलिशा पंवार, आरुषि दत्ता, आकांक्षा पुरी, आंचल खुराना, साहिल खान और आमिर सिद्दीकी जैसे सितारों से संपर्क किया गया है. यह देखना मजेदार होगा कि इनमें से कौन सा स्टार बिग बॉस 14 का हिस्सा होगा.


ये भी पढ़ें:

कोरोना वायरस महामारी के बीच रणदीप हुड्डा ने की समुद्र तट की सफाई


रणवीर सिंह के 35वें बर्थडे पर फैन्स ने किया ये नेक काम, जानने के बाद चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान