विजय देवरकोंडा के साथ सात फेरे लेने के लिए क्या तैयार हैं रश्मिका मंदाना? जल्द बज सकती है शादी की शहनाई
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) कई बार साथ में नजर आते हैं.रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर कभी इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं देते हैं.

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी दोनों चर्चा में रहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो विजय और रश्मिका काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर जब भी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने की बात आती है तो दोनों चुप्पी साध लेते हैं. दोनों कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं और अब बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं. दोनों की बॉलीवुड डेब्यू फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं. जिसके लिए दोनों मुंबई में शिफ्ट भी हो गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल ये कपल शादी के बंधन में भी बंधने वाला है.
विजय इस समय अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर (Liger) की मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं. वहीं उनकी लेडी लव रश्मिका भी मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं. अब दोनों एक साथ सपनों के शहर में हैं. इतना ही नहीं दोनों ने नया साल भी साथ में गोवा में सेलिब्रेट किया था.
View this post on Instagram
ऐसा पार्टनर चाहिए रश्मिका को
रश्मिका अभी शादी के बारे में बात नहीं करती हैं. उन्होंने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने शादी के बारे में अभी तक सोचा नहीं है लेकिन उनका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जिसके साथ वह कंफर्टेबल हो.
View this post on Instagram
आपको बता दें रश्मिका आखिरी बार पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) में नजर आईं हैं. उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. वह बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ मिशन मजनू (Mission Majnu) में नजर आने वाली हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली है. इसके अलावा बॉलीवुड में एंट्री करते ही रश्मिका को बिग बी के साथ काम करने का मौका मिल गया है. उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ गुड बाय (Good Bye) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में नीना गुप्ता भी लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक आया सामने, किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं एक्ट्रेस
नोरा फतेही ने स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से लगा दी आग, किलर मूव्स दिखा लूट ली महफिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

