Will Smith Jada Pinkett At Emancipation Premiere: विल स्मिथ (Will Smith) अपनी पत्नी जैडा पिंकेट (Jada Pinkett) स्मिथ और बच्चों, ट्रे स्मिथ, जेडन स्मिथ और विलो स्मिथ यानी अपनी पूरी फैमिली के साथ इमैन्सिपेशन (Emancipation) के प्रीमियर पर स्पॉट किए गए. प्रीमियर अटेंडेंस ने मार्क किया कि ऑस्कर थप्पड़ की घटना के बाद विल और जैडा ने पहली बार एक साथ रेड कार्पेट पर वॉक की.
प्रीमियर नाइट स्मिथ के लिए बनी फैमिली नाइट
इमैन्सिपेशन प्रीमियर में, विल मैरून थ्री-पीस सूट और पिंक ड्रेस शर्ट पहने हुए रेड कार्पेट पर पहुंचे थे. वहीं एक्टर के साथ उनकी पत्नी जैडा भी थीं, जिन्होंने एक व्हाइट बॉलगाउन कैरी किया था.यह विल के लिए एक फैमिली नाइट बन गई थी क्योंकि पत्नी के अलावा प्रीमियर में उनके तीनों बच्चे जेडन, विलो और ट्रे भी नजर आए.
विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को जड़ दिया था थप्पड़
इस साल बेस्ट एक्टर का एकेडमी अवॉर्ड जीतने के बाद ‘इमैन्सिपेशन’ स्मिथ की पहली बड़ी रिलीज़ है. बता दें कि एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड नाइट एक अजीब रात साबित हुई थी. जहां उन्होंने एक तरफ सबसे बड़ा सम्मान जीता था तो वहीं उन्होंने पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के बारे में एक चुटकुला सुनाने पर मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विवाद भी खड़ा कर दिया था.
विल स्मिथ ने कॉमेडियन से मांगी थी माफी
हाल ही में, विल स्मिथ ने "हॉरिफिक" ऑस्कर नाइट के बारे में बात की थी. स्मिथ ने समझाया, "ऐसा है -- ये सभी चीजें हैं, और वे अजनबी हैं, और आप नहीं जानते कि लोगों के साथ क्या हो रहा है. और मैं उस रात कुछ कर रहा था. ऐसा नहीं है कि यह मेरे व्यवहार को बिल्कुल सही ठहराता है." वैसे विल ने पहले भी कॉमेडियन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करने और उनके व्यवहार को "नामूंजर" कहने के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने अपना पछतावा जाहिर करते हुए कहा था, "मैं आप सभी से कह सकता हूं कि मेरा कोई हिस्सा नहीं है जो सोचता है कि उस पल में मेरे बिहेव करने का यह सही तरीका था.''
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ कदम ताल मिलाती दिखीं स्वरा भास्कर, सामने आईं 'भारत जोड़ो यात्रा' की ये तस्वीरें