Academy Awards 2022: विल स्मिथ की पत्नी पर कमेंट करना क्रिस रॉक के लिए पड़ा भारी, बीच शो में एक्टर ने मारा मुक्का
ऑस्कर के मंच से एक लड़ाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में इवेंट के होस्ट क्रिस रॉक को विल स्मिथ मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि क्रिस रॉक ने उनकी पत्नी का मजाक उड़ा दिया था.
Academy Awards 2022: विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच 2022 के ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान कहासुनी हो गई. क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ गुस्से में आ गए. उसके बाद वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस रॉक को एक मुक्का जड़ दिया. दरअसल फिल्म G.I Jane 2 फिल्म को लेकर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ा दिया था. जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए क्रिस रॉक ने कहा था कि गंजी होने की वजह से ही उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था.
हालांकि सच तो ये है कि जेडा ने अपने बाल फिल्म के लिए नहीं कटवाए हैं. बल्कि वो एक Alopecia नाम के गंजेपन की बीमारी से जूझ रही हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपने बाल कटवा दिए. ऐसे में विल को पत्नी का यूं मजाक बनता देख बहुत गुस्सा आया, वो उठे और चलते शो में जाकर क्रिस को मुक्का मारते हुए अपनी नारजगी जाहिर की. जाहिर सी बात है इन सबको देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
विल स्मिथ से मुक्का खाने के बाद कुछ देर के लिए क्रिस रॉक सन्न खड़े रह गए. क्रिस से विल स्मिथ ने कहा कि दोबारा अपने मुंह से मेरी पत्नी का नाम मत लेना, इसके जवाब में क्रिस ने कहा वो नहीं करेंगे ऐसा. इस पूरे मंजर को देख इवेंट में शामिल लोगों के साथ-साथ टीवी पर शो को देखने वाले दर्शक भी शॉक्ड रह गए. सोशल मीडिया पर मिनटो में विल स्मिथ और क्रिस रॉक ट्रेंड करने लगा. हर जगह अब सिर्फ इन दोनों की ही चर्चा हो रही है.
Here's the moment Chris Rock made a "G.I. Jane 2" joke about Jada Pinkett Smith, prompting Will Smith to punch him and yell, "Leave my wife’s name out of your f--king mouth." #Oscars pic.twitter.com/kHTZXI6kuL
— Variety (@Variety) March 28, 2022
बता दें किंग रिचर्ड फिल्म के लिए विल स्मिथ को इस साल ऑस्कर में नॉमिनेटेड किया गया था. उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता है. किंग रिचर्ड फिल्म की कहानी टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के पिता रिचर्ड विलियम्स की बायोपिक है. इस फिल्म में रिचर्ड का जूनून और अपने बच्चों को एक बेहतरीन प्लेयर बनाने का जोश दिखाया गया. इस फिल्म में विल की एक्टिंग को दुनियाभर के लोगों ने काफी सराहा है.
ये भी पढ़ें:- Oscars 2022 Live: भारत की Writing With Fire अवॉर्ड से चूकी, 6 अवॉर्ड जीतकर Dune मूवी ने बनाया दबदबा
ये भी पढ़ें:- सोनू सूद के रोडीज 18 में सबको टक्कर देंगी ये कंटेस्टेंट, बिग बॉस ओटीटी में आ चुकी हैं नजर