Will Smith Unknown Facts: 25 सितंबर 1968 के दिन फिलाडेल्फिया पेन्सिलवेनिया में जन्मे विल स्मिथ जाने माने रैपर और अमेरिकी अभिनेता हैं. उनका पूरा नाम विलियम कैरल स्मिथ जूनियर है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्कूल में स्मिथ के शरारती व्यवहार के कारण उनका उपनाम 'प्रिंस' रखा गया, जो बाद में 'फ्रेश प्रिंस' हो गया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको विल स्मिथ की जिंदगी के किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


गानों के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई


बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति विल स्मिथ का रुझान काफी कम रहा. जब वह महज 12 साल के थे, उस दौरान ही रैप करने लगे थे. गानों के चक्कर में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. विल स्मिथ करीब 30 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 350 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रुपये) है. विल ने दो शादियां कीं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम जैडा पिंकेट स्मिथ है.


इस एल्बम से विल स्मिथ ने किया था डेब्यू


साल 1987 के दौरान विल स्मिथ ने एल्बम 'रॉक द हाउस' से संगीत की दुनिया में पहला कदम रखा था. इस एल्बम ने स्मिथ को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसी एल्बम की वजह से वह 18 वर्ष से भी कम उम्र में ही करोड़पति बन गए. साल 1988 के दौरान 'पेरेंट्स जस्ट डोंट अंडरस्टैंड' के लिए उन्हें पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला.


इन फिल्मों में दिखा चुके अदाकारी का जलवा


गौर करने वाली बात यह है कि बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ विल स्मिथ आला दर्जे के एक्टर भी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'मेड इन अमेरिका' फिल्म से की थी. इसके बाद वह 'बैड बॉयज', 'मैन इन ब्लैक', 'एनेमी ऑफ द स्टेट', 'अली', 'द पर्सूट ऑफ हैपिनेस' आदि फिल्मों में शानदार किरदार निभाते नजर आए. 


हिंदू धर्म रखते हैं तगड़ी आस्था


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विल स्मिथ हॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जो हिंदू धर्म में तगड़ी आस्था रखते हैं. भारत में उन्हें अक्सर कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हुए स्पॉट किया जा चुका है. साल 2018 के दौरान वह हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी कुंडली भी बनवाई थी. 


Bollywood Gossip: सास के डर से इस एक्ट्रेस ने हटवाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर, इनकी शादी टूटने की शर्त लगाते थे लोग