Will Smith Revealed His Dark Past: आप कितने भी सक्सेसफुल हो जाओ, लेकिन हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसा घटा होता है जो कभी उसका पीछा नहीं छोड़ता. अपनी जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा ही खुलासा किया है 2001 में बॉक्सर मोहम्मद अली की बायोपिक अली के लिए ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेटेड एक्टर और रैपर विल स्मिथ (Will Smith) ने. विल स्मिथ हॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं और अपनी सादगी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा आया था जब ये सुपरस्टार अपने पिता को जान से मारने के बारे में सोचता था?
एक्टर ने बताई शराबी पिता की कहानी
एक रिपोर्ट के मुताबिक विल स्मिथ ने अपने बचपन के कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है, जो आम तौर पर कोई नहीं करता. विल स्मिथ ने बताया कि वो बचपन से लेकर उनके मरने तक हमेशा बस उनसे नफरत करते थे. विल स्मिथ ने बताया कि कैसे उनके पिता एक पक्के शराबी थे और रोजाना अपनी पत्नी को पीटते थे. छोटे विल तब सब कुछ बस देखते थे और सोचते थे कि जब वो बड़े हो जाएंगे तो इसका बदला जरूर लेंगे. ऐसा मौका उन्हें कई बार मिला भी जब उनके पिता को कैंसर हो गया. वो बेहद बीमार थे और विल ही उनकी सेवा करते थे.
53 साल के एक्टर ने बताया, ''एक रात जब उनके व्हिलचेयर को मैं कमरे से वॉशरूम की तरफ ले जा रहा था, सीढ़ियों को देखकर मन किया कि उन्हें वहीं से धकेल दूं, कोई भी मुझ जैसे बड़े स्टार पर शक नहीं करता कि वो अपने बीमार पिता को मार सकता है, मुझे उस वक्त सिर्फ पुरानी यादें हॉन्ट कर रही थीं. कैसे वो मेरी मां को यातनाएं दिया करते थे. तब मैं मजबूत नहीं था. सोचता था बड़ा होकर सबक सिखाऊंगा. मैं रुक गया और फिर उन्हें चुपचाप वॉशरूम तक ले गया.''
बता दें कि विल स्मिथ के पिता का देहांत 2016 में हुआ था. और इस बात का खुलासा विल स्मिथ ने अपनी एक किताब में भी किया था. इस दौरान मैट्रिक्स जैसी शानदार फिल्म करने वाले विल स्मिथ ने काफी अच्छी बात कहीं. उन्होंने कहा, ''इस मटेरियल वर्ल्ड से कभी कुछ नहीं हासिल हो सकता जो आपके मन को खुशी दे. अंत में ये मैटर नहीं करेगा कि किसी ने आपको कितना प्यार किया. आपके चेहरे पर मुस्कान तभी आएगी जब आप उन्हें प्यार देंगे.''