क्या Kapil Sharma Show में अब नहीं दिखेंगी Sumona Chakravarti? तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है
दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) जल्द ही लोगों को हंसाने के लिए आने वाला है. इस बारे में खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से वापसी करने की तैयारी में जुट चुके हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल, इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. इससे साफ हो गया है कि आपको जल्द ही हंसाने के लिए टीवी पर वो दस्तक देने वाले हैं. कपिल ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें कीकू शारदा, सुदेश लहरी, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, खुद कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर सभी नजर आ रहे हैं लेकिन मिसिंग हैं तो बस सुमोना चक्रवर्ती. कपिल के शो में भूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इस तस्वीर से गायब हैं, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार वो शो का हिस्सा नहीं रहेंगी.
View this post on Instagram
वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की उसके साथ कैप्शन लिखा है, 'पुराने चेहरों के साथ नई शुरुआत.' इस फोटो में कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक,चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सुमोना इस तस्वीर में नहीं हैं.
View this post on Instagram
वहीं, फैंस कपिल शर्मा के शो की एक बार फिर टीवी पर वापसी से बेहद खुश हैं. इसके अलावा नए सीजन को लेकर कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वो अपने शो के लिए राइटर और नए एक्टर्स की खोज कर रहे हैं. फरवरी में दूसरे बच्चे के जन्म के बाद परिवार को वक्त देने के लिए कपिल ने शो से ब्रेक लिया था.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

