Wynk Girl प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा वीडियो वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ये एक्ट्रेस
विंक गर्ल के नाम से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड हुईं. ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'चेक' के एक सॉन्ग का टीजर है. इसमें वह एक्टर नितिन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं.
![Wynk Girl प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा वीडियो वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ये एक्ट्रेस Wink Girl Priya Prakash Varrier video viral from Ninnu Chudakunda Song teaser launch with nithiin Wynk Girl प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा वीडियो वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ये एक्ट्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24140157/Priya-Prakash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की अपकमिंग फिल्म 'चेक' के नए गाने का टीजर लॉन्च हुआ है. इस गाने का टीजर आते ही वायरल हो गया है. इस गाने का नाम 'निनु चुडाकुंडा' है. इस गाने में प्रिया प्रकाश बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं और एक्टर नितिन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं.
फिल्म 'चेक' के इस सॉन्ग का टीजर 49 सेकंड का है. एक दिन पहले लॉन्च हुए इस टीजर की वजह प्रिया प्रकाश ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर आ गईं. इसमें उनका ग्लैमरस और चुलबुला लुक देखने को मिला. इसके साथ फैंस को उनके दिलकश अदाओं से भरे डांसिंग मूव देखने को मिले. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ये उनकी डेब्यू फिल्म है. ये फिल्म ऑनलाइन 26 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज होगी.
यहां देखिए प्रिया प्रकाश और नितिन के रोमांस से भरा टीजर- बीच पर डांस और बाइक राइड रोमांसफिल्म को चंद्राशेखर येलेती ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नितिन और प्रिया प्रकाश के अलावा रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग को प्रिया प्रकाश और नितिन पर फिल्माया गया है और इसका म्यूजिक कल्याणी मलिक ने कंपोज किया है. 49 सेकंड के टीजर में देखा जा सकता है कि दोनों कलाकार बीच पर डांस कर रहे हैं और शहर में बाइक राइड कर रहे हैं. टीजर लॉन्च होने के कुछ ही घंटे में प्रिया प्रकाश वारियर ट्विटर ट्रेंड पर आ गया.
नितिन ने शेयर किया टीजर
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर नितिन ने टीजर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा,"फिल्म चेक का सुंदर गाना निनु चुडाकुंडा का वीडियो ये रहा." बता दें कि फिल्म को इससे पहले 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया. इससे पहले, प्रिया प्रकाश वारियर अपनी फिल्म 'ओरु अडार लव' में आंख मारने को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई थी.
Here's the beautiful #NinnuChudakunda ????❤️???? video song from #Check♟️ ▶️ https://t.co/TcdE3c8iP4#CheckOnFeb26th#AnandaVikatanMedai #PriyaPrakashVarrier @Rakulpreet @yeletics @kalyanimalik31 @ShakthisreeG @HaricharanMusic @ShreeLyricist @BhavyaCreations @adityamusic pic.twitter.com/Srr8oX95pE
— nithiin (@actor_nithiin) February 23, 2021
ये भी पढ़ें-
Rakhi Sawant ने शेयर की मां की तस्वीर, कहा- आप Prayer करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं
Pooja Bhatt को offer हुई थी फिल्म 'Aashiqui', जानिए क्यों काम करने से किया था इंकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)