सिनेमा जगत में दिए जाने वाले साल के मचअवेटेड अवॉर्ड- ऑस्कर 2020 के विनर्स का ऐलान लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में कर दिया गया है. इस अवॉर्ड समारोह की शुरुआत में ही अभिनेता ब्रैड पिट ने फ़िल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ख़िताब अपने नाम किया है. वहीं Laura Dern को 'मैरिज स्टोरी' के लिए 2020 का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. आइए जानते हैं इस अवॉर्ड समारोह में कौन सी कैटेगरी में किन-किन विजेताओं के नाम की घोषणा की गई है.


बेस्ट एक्टर मेल: वाकिन फिनिक्स को फिल्म जोकर के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- एंटोनियो बैंडेरस- पेन एंड ग्लोरी, लियोनार्डो डिकैप्रियो- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड, एडम ड्राइवर- मैरिज स्टोरी, जोनाथन प्रिस- दी टू पॉप्स






बेस्ट एक्टर फीमेल: फिल्म जूडी के लिए रेने ज़ेलवेगर को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल कैटेगरी में मिला साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड.


बेस्ट पिक्टर: 2020 के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म पैरासाइट को मिला है. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- फोर्ड वी फेरारी, दी आयरिशमैन, जोजो रैबिट, जोकर, लिटिव वुमैन, मैरिज स्टोरी, 1917, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट डायरेक्टर: साल 2020 के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड बॉन्ग जून को फिल्म पैरासाइट के लिए मिला है.


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल: ब्रैड पिट को वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. नॉमिनेशन्स थे- ब्रैड पिट- वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड टॉम हैंक्स- अ ब्यूटिफुल डे विद नेबरहुड एंथोनी हॉपकिंस- द टू पॉप्स अल पैचीनो- द आयरिशमैन जो पेस्की- द आयरिशमैन.


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल: Laura Dern को मैरिज स्टोरी के लिए मिला है 2020 का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स हैं- कैथी बेट्स- रिचर्ड ज्वेल, स्कारलेट जोहानसन- जोजो रैबिट, फ्लोरेंस पुघ- लिटिव वुमन, मार्गोट रोबी- बॉम्बशेल.




बेस्ट म्यूज़िक (ओरिजिनल सॉन्ग): बेस्ट म्यूज़िक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में “(I'm Gonna) Love Me Again” के लिए रॉकेटमैन को मिला साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड.


बेस्ट म्यूज़िक (ओरिजिनल स्कोर): बेस्ट म्यूज़िक (ओरिजिनल स्कोर) कैटेगरी में Hildur Guðnadóttir ने फिल्म जोकर के लिए किया 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- एलेक्जेंडर डेसप्लेट- लिटिल वुमन, रैंडी न्यूमैन- मैरिज स्टोरी, थॉमस न्यूमैन- 1917, जॉन विलियम्स- स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर.


बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म: बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में पैरासाइट (साउथ कोरिया) को मिला है साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- कॉर्पस क्रिस्टी (पोलैंड), हनीलैंड (उत्तर मैसेडोनिया), लेस मिसरेबल्स (फ्रांस), पेन एंड ग्लोरी (स्पेन).


बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग: काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर को बॉम्बशेल के लिए मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- निकी लेडरमैन एंड के जॉर्जिउ- जोकर, जेरेमी वुडहेड- जूडी, पॉल गूच, अर्जेन टुटेन और डेविड व्हाइट- मेलफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल, नाओमी डोने, ट्रिस्टन वर्स्लिस और रेबेका कोल- 1917.


बेस्ट विजुअल इफेक्ट: बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में फिल्म 1917 को मिला है 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- एवेंजर्स: एंडगेम, आयरिशमैन, किंग लायन, स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर.


बेस्ट फिल्म एडिटिंग: बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी में माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- थ्लामा शूनमेकर- द आयरिशमैन, टॉम ईगल्स- जोजो रैबिट, जेफ ग्रोथ- जोकर, यांग जिनमो- पैरासाइट.


बेस्ट सिनेमौटोग्राफी: रोजर डीकिन्स को 1917 के लिए बेस्ट सिनेमौटोग्राफी कैटेगरी में मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी में शामिल नॉमिनेशन्स थे- रोड्रिगो प्रेटो-द आयरिशमैन, लॉरेंस शेर- जोकर, जरीन ब्लास्के- द लाइटहाउस, रॉबर्ट रिचर्डसन- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट साउंड मिक्सिंग: मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को 1917 के लिए मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग का 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- गैरी रोडस्ट्रॉम, टॉम जॉनसन और मार्क उलानो- एड एस्ट्रा, पॉल मैसी, डेविड गिअमारको और स्टीवन ए मोरो- फोर्ड वी फेरारी, टॉम ओज़निच, ​​डीन ज़ुपनिक और टॉड मैटलैंड- जोकर, माइकल मिंकलर, क्रिश्चियन पी मिंकलर और मार्क उलानो- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट साउंड एडिटिंग: बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला है 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- एलन रॉबर्ट मरे- जोकर, ओलिवर टार्नी और राचेल टेट- 1917, वायली स्टेटमैन- वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, मैथ्यू वुड और डेविड एकॉर्ड- स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर.


बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट: बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट कैटेगरी में लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन के लिए मिला है 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी ने नॉमिनेशन्स थे- इन दी एबसेंस, लाइफ ओवरटेक्स मी, सेंट लुइस सुपरमैन, वॉक रन चा-चा.


बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: अमेरिकन फैक्ट्री को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- अमेरिकन फैक्ट्री, केव, दी एज ऑफ डेमोक्रेसी, फॉर सामा और हनीलैंड.


कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए मिला है 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन- द आयरिशमैन, मेयस सी रूबे- जोजो रैबिट, मार्क ब्रिजेस- जोकर, एरियन फिलिप्स- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को मिला है बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट फिल्में थीं- जोजो रैबिट, 1917, दी आयरिश, पैरासाइट, वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए दी नेबर्स विंडो को मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली अन्य फिल्म थीं- ब्रदरहुड, नेफ्टा फुटबॉल क्लब, सरिया, और अ सिस्टर.


बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए तायका वेटिटी, जोजो खरगोश को मिला ऑस्कर अवॉर्ड. स्टीवन ज़िलियन- द आयरिशमैन टोड फिलिप्स और स्कॉट सिल्वर- जोकर ग्रेटा गेर्विग- लिटिल वुमैन एंथोनी मैककार्टन- द टू पॉप्स को इस कैटेगरी में मिली थी नॉमिनेशन.


बेस्ट ओरिजीनल स्क्रीनप्ले: बेस्ट ओरिजीनल स्क्रीनप्ले के लिए बोंग जून-हो और हान जिन-ऑन को पैरासाइट के लिए मिला साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- रियान जॉनसन- नाइव्स आउट, नूह बुंबाच- मैरिज स्टोरी, सैम मेंडेस और क्रिस्टी विल्सन केर्न्स- 1917, क्वेंटिन टारनटिनो- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड.


बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए हेयर लव को मिला है अवॉर्ड. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन्स थे- हेयर लव, Dcera (डॉटर), किटबुल, मेमोरेबल.


बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: टॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.