Game of Thrones के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रीक्वल पर काम जारी, जानें कब हो सकता है प्रसारण
खबरों के मुताबिक यह प्रॉजेक्ट भी शुरुआती चरण में ही है. शो का पहला प्रीक्वल 'हाउस ऑफ ड्रेगन' के नाम से प्रसारित हो सकता है.
अब तक की सबसे कामयाब टीवी सीरीज में से एक गिनी जाने वाली ग्रेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एचबीओ गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रीक्वल पर प्रमुखता के साथ काम कर रहा है.
यह शो गेम ऑफ थ्रोन्स के लेखक आरआर मार्टिन टेल्स ऑफ डंक एंड एग के उपन्यासों पर आधारित होगा, जिनकी घटनाएं ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ से 90 साल पहले के वक्त में घटेंगी. बता ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ इस शो का सॉर्स मटेरियल था.
जॉर्ज आर. आर. मार्टिन ने इस सीरीज में अब तक तीन उपन्यासों की रचना की है- द हेज नाइट (1998), The Sworn Sword (2003) और द मिस्ट्री नाइट (2003). नई सीरीज में दर्शकों को Ser Duncan the Tall (डंक) और Aegon V Targaryen (एग) के एडवेंचर देखने को मिलेंगे.
खबरों के मुताबिक यह प्रॉजेक्ट भी शुरुआती चरण में ही है और किसी भी लेखक को इससे जोड़ा नहीं गया है. हालांकि एचबीओ पर इस पर प्राथमिकता के साथ काम कर रहा है. गेम ऑफ थ्रोन्स का पहला प्रीक्वल हाउस ऑफ ड्रेगन के शीर्षक के साथ 2022 में एचबीओ पर प्रसारित हो सकता है.
गौरतलब है कि गेम्स ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा टेलीविजन सीरीज है. इसे अब तक की सबसे कामयाब और लोकप्रिया टीवी सीरीज में गिना जाता है. इसके कुल 8 सीजन अब तक आए हैं. आठ सीजन में कुल 73 एपीसोड का प्रसारण हुआ है.
यह भी पढ़ें: