फिल्म 'रात अकेली है' में काम करना रहा एक प्रेरणादायक चुनौती: राधिका आप्टे
फिल्म के बारे में राधिका आप्टे ने कहा, सिनेमा में क्राइम थ्रिलर हमेशा से मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है. मैं हमेशा से एक ऐसी कहानी पर काम करना चाहती थी. फिल्म ‘रात अकेली है’ नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को होगी रिलीज.
![फिल्म 'रात अकेली है' में काम करना रहा एक प्रेरणादायक चुनौती: राधिका आप्टे Working in the film 'Raat Akali Hai' was an inspiring challenge: Radhika Apte फिल्म 'रात अकेली है' में काम करना रहा एक प्रेरणादायक चुनौती: राधिका आप्टे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17175700/raat-akeli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ में जल्द ही नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे काफी अलग लुक में दिखाई दी. फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया था. फिल्म दर्शकों को रहस्यमयी यात्रा पर ले जाने का वादा करती है, क्योंकि पुलिस अधिकारी जतिल यादव एक हत्या की जांच करते दिखाई देते हैं.
राधिका ने कहा, ‘अपराध थ्रिलर परिवार के सदस्यों के जीवन की पड़ताल करता है, जबकि उसके पति की हत्या की जांच की जा रही है. मैं राधा का किरदार निभाती हूं, जो मृतक की नई नवेली दुल्हन है, जो जिद्दी, झगड़ालू, घमंडी और रहस्यमयी है.’
राधिका आप्टे आगे कहती हैं, ‘उनकी आने वाली फिल्म 'रात अकेली है' में चरित्र निभाना एक प्रेरणादायक चुनौती थी. इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया. फिल्म दर्शकों को एक रहस्यमयी यात्रा पर ले जाने का वादा करती है. इस फिल्म में अपने चरित्र की परतों को निकालना मेरे लिए एक प्रेरणादायक चुनौती रहा. फिल्म 'रात अकेली है' भारत के एक छोटे शहर में हाई प्रोफाइल हत्या की कहानी है.’
इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैयबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशु धूलिया लीड रोल में हैं.
नवाजुद्दीन ने बताया, ‘मैं इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका निभा रहा हूं, जो एक शक्तिशाली व्यक्ति की हत्या की जांच कर रहा है. वो हमेशा न्याय की तलाश में रहता है और जब तक वह सच्चाई का पता नहीं लगा लेता तब तक आराम नहीं करता है.’
View this post on Instagram#Repost @netflix_in with @make_repost ・・・ Are you excited or ARE YOU EXCITED?!
फिल्म के बारे में बात करते हुए त्रेहान ने कहा, ‘सिनेमा में क्राइम थ्रिलर हमेशा से मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक रहा है. मैं हमेशा से एक ऐसी कहानी बताना चाहता था.’ 'रात अकेली है' नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)