बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) जल्द ही शुरू होने वाला है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के तीन कंटेस्टेंट कंफर्म हो चुके हैं और अब चौथे का नाम से पर्दा हटा दिया गया है. शो में रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी आने वाली हैं. शो से उनका प्रोमो रिलीज हो गया है. जिसमें वह कैदियों की तरह जेल में बंद नजर आ रही हैं. बबीता इस शो में रहने के लिए अत्याचारी खेल खेलती नजर आएंगी.
बबीता फोगाट की जिंदगी पर दंगल फिल्म बन चुकी है. उनकी फिल्म दंगल को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब बबीता इस शो में आकर कुछ हटके करके दिखाने वाली हैं.
शो का प्रोमो आया सामने
प्रोमो में बबीता कहती हैं कि आपने मेरे पर बनी फिल्म तो देखी ही होगी लेकिन अब मैं आ रही हूं असली दंगल करने. बबीता फोगाट, हम कोई छोरों से कम हैं के. बबीता जेल में ऑरेंज कलर के जंपसूट में नजर आईं. बबीता के हाथों में कंगना हथकड़ी पहना देती हैं इसके बाद बबीता कहती हैं कि अब होगा असली दंगल.
एकता कपूर ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- क्या रेसलर चैंपियन यहां से भी लेंगी विनिंग वॉक-आउट या हो जाएंगी नॉकआउट? उनके पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इस शो का अब इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा-बबीता ओएमजी.
आपको बता दें ये शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहा है. बबीता के अलावा निशा रावल, मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडे कंफर्म सदस्य हैं. बाकी कंटेस्टेंट की जानकारी भी जल्द ही रिलीज कर दी जाएगी. इस शो में 72 दिनों तक ये कंटेस्टेंट जेल में रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: भाबीजी घर पर हैं: कौन हैं विदिशा श्रीवास्तव, जिन्होंने 'गोरी मैम' नेहा पेंडसे को किया रिप्लेस