Writing With Fire Oscar 2022: ऑस्कर की दौड़ में पहुंची भारत की 'राइटिंग विथ फायर', बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर कैटेगरी में मिली जगह
Writing With Fire Oscar : . इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'राइटिंग विथ फायर' (Writing With Fire) को 2022 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.

Writing With Fire Oscar : भारतीय सिनेमा के लिए एक बार गर्व करने वाला पल आया है. दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह में भारत ने एक बार फिर अपनी जगह बना ली है. इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'राइटिंग विथ फायर' (Writing With Fire) को 2022 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
'राइटिंग विथ फायर' ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की आखिरी नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. ट्रेसी एलिस रॉस (Tracee Ellis Ross) और लेसली जॉर्डन (Leslie Jordan) ने मंगलवार (8 जनवरी) शाम को ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की है जिसमें राइटिंग विथ फायर' (Writing With Fire) को भी जगह दी गई है.
राइटिंग विथ फायर' (Writing With Fire) के साथ इस मुकाबले में एसेनशन (Ascension), अटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul)
True story - your Documentary Feature nominees are... #Oscar pic.twitter.com/wCvJ0Ao6Jr
— The Academy (@TheAcademy) February 8, 2022
रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित 'राइटिंग विथ फायर' में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो कि दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला भारत का एकमात्र अखबार है. इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, कि कैसे वो इस अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल में तब्दील करती हैं और इस दौरान उनके सामने जाति और जेंडर जैसी कई चुनौतियां आती हैं. 27 मार्च को ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

