जॉन सीना ने गुपचुप रचाई गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह संग शादी, ट्वीट कर किया फैंस को दिया सरप्राइज
डब्ल्यूडब्ल्यू चैंपियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने गुपचुप तरीके से अपने गर्लफ्रेंड शाय शारियत्जादेह से शादी कर ली है. जॉन सीना ने शादी के बाद ट्वीट कर इस पर खुशी जताई है.
हॉलीवुड एक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड शाय शारियत्जादेह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. उन्होंने एक शाय को एक साल से ज्यादा वक्त तक डेट करने वाल फ्लोरिडा के टैम्पा में निजी सेरेमनी में शादी की. इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. उनकी शादी 12 अक्टूबर को हुई. शाय और जॉन ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी होने की खुशी जाहिर की.
जॉन सीना ने ट्वीट कर लिखा,"मुझे खुशी होगी अगर मुझे केवल (एक्स) मिलता है.' यह एक पूरे जीवन को खुशियों का पीछा करते हुए और कभी भी खुशी नहीं मिलने का एक शानदार तरीका है." जॉन और शाय मार्च 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इस साल की शुरुआत में दोनों ने सगाई की खबरें सामने आई थी. दोनों सैन डिआगो के एम्यूजमेंट पार्क में एक साथ स्पॉट हुए थे और शाय के हाथ में इंगजेमेंट रिंग देखी गई थी. सगाई के बाद से ही जॉन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है.
यहां देखिए जॉन सीना का ट्वीट-वैंकूवर में हुई थी पहली मुलाकात शाय प्रोफेशन से एक इंजीनियर है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शाय ने खुलासा किया कि जब वह वैंकूवर में रहती थी, उन्होंने तब जॉन सीना को देखा था. वह उस वक्त वैंकूवर में मोटोरोल सॉल्यूशंस कंपनी में एविग्रान में प्रोडक्ट मैनेजर थीं. इस दौरान उन्होंने जॉन से पहली बार बात की और उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे.“I will be happy if I only get (x).” This is a great way to mold an entire life spent chasing happiness and never finding joy.
— John Cena (@JohnCena) October 13, 2020
यहां देखिए शाय के साथ शॉपिंग करते जॉन सीना-
View this post on Instagram
'फास्ट फ्यूरियस 9' और 'द सुसाइड स्क्वैड' में आएंगे नजर
बात करें वर्कफ्रंट की तो जॉन सीना 'फास्ट फ्यूरियस 9' और 'द सुसाइड स्क्वैड' में लीड रोल में दिखाई देंगे. पिछले कुछ सालों में डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ जॉन ने अपना करियर फिल्मों में भी बनाया है. उन्होंने 'ब्लॉकर्स' और 'बम्बलिबी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें-