इस एक्टर की पॉपुलैरिटी देख उड़ गई थी राजेश खन्ना की रातों की नींद, लेकिन फिर 100 फिल्मों के बाद भी रह गए गुमनाम!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर राजेश खन्ना को लगा था कि कहीं वे उनसे रोमांटिक हीरो की गद्दी ना हथिया लें.
बात आज दिवंगत स्टार विजय अरोड़ा की जो अब हमारे बीच नहीं हैं. विजय ने अपने फ़िल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था, इसमें 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ के चर्चे तो आज तक होते हैं. फिल्म में विजय और जीनत अमान पर एक रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया गया था, इस गाने के बोल थे ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’. यह गाना ना सिर्फ उस दौर में बल्कि आज भी लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर है. फिल्म ‘यादों की बारात’ की रिलीज के बाद विजय रातों रात पॉपुलर हो गए थे.
कहा तो यहां तक जाने लगा था कि विजय की पॉपुलैरिटी देख राजेश खन्ना भी भयभीत हो गए थे. राजेश खन्ना अपने दौर के पहले सुपरस्टार थे और उन्हें रोमांस का बेताज बादशाह कहा जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर राजेश खन्ना को लगा था कि कहीं वे उनसे रोमांटिक हीरो की गद्दी ना हथिया लें.
बहरहाल, इस फिल्म के अलावा विजय की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया हो. विजय ने अपने फ़िल्मी करियर में 100 के करीब फिल्मों में काम किया था लेकिन बावजूद इसके वे दर्शकों की बीच अपनी पहचान बना पाने में नाकामयाब ही साबित हुए और एक गुमनाम एक्टर बनकर रह गए.
हालांकि, किस्मत ने फिर एक बार पल्टी मारी और फिल्ममेकर रामानंद सागर ने 1987 में आए ‘रामयाण’ टीवी सीरियल में विजय को मेघनाद की भूमिका ऑफर कर दी. देखते ही देखते विजय घर-घर में पॉपुलर हो गए. कह सकते हैं कि जो पॉपुलैरिटी 100 फ़िल्में नहीं दिलवा सकीं वो एक टीवी सीरियल से विजय को मिली थी. साल 2007 में कैंसर से लड़ते हुए विजय यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं