उज्जैन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है. कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भी उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा की जा रही है. सावन के महीने में शिव भक्ति के रंग में रंगने वाले अमिताभ बच्चन इस बार सावन का उपवास नहीं कर पाएंगे ?


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बच्चन परिवार के सदस्यों को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है. पंडित रमण त्रिवेदी और दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को भगवान का गंगा जल से स्नान करवाकर अभिषेक किया गया. इसके अलावा महामृत्युंजय का जाप भी कराया गया है.


पंडित रमण त्रिवेदी के मुताबिक अमिताभ बच्चन भगवान शिव और महाकाल के भक्त हैं. उन्होंने अपने घर में भगवान महाकाल की तस्वीर भी लगा रखी है. इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी उन्होंने भगवान महाकाल और उज्जैन से जुड़े कई प्रश्नों को पूछा था. वे दो बार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर भी आ चुके हैं.


जब उनकी भगवान महाकाल के दरबार में अमिताभ मुलाकात हुई थी उस समय अमिताभ बच्चन ने उनसे यह भी कहा था कि वे (अमिताभ) सावन के महीने में हर साल उपवास रखते हैं. सावन के महीने में वे केवल एक ही वक्त भोजन करते हैं. अभी भी सावन का महीना ही चल रहा है.


इस बार कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शायद वे सावन का उपवास भी नहीं रख पाएंगे. पंडित दिनेश त्रिवेदी के मुताबिक भगवान शिव के साथ साथ राम भक्त हनुमान के भी अमिताभ बच्चन भक्त हैं. पंडित त्रिवेदी के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर के अन्य पंडे पुजारी भी बच्चन परिवार के स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में महामृत्युंजय जाप का काफी प्रताप है.