शादी के बाद पति आदित्य धर के साथ काम पर लौटीं यामी गौतम, 'ए थर्सडे' और 'द इमोर्टल अश्वथामा' के शूटिंग की तैयारी शुरु
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर शादी के बाद अपने-अपने काम पर लौट गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेयस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर 4 जून को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने शादी कर ली है. ये शादी हिमाचल प्रदेश में हुई. शादी के बाद पिछले हफ्ते यामी गौतम और आदित्य धर मुंबई लौट आए हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है.
यामी गौतम अपनी अगली फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग बहुत जल्द दोबारा शुरू करने वाली है. इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक,"यामी गौतम का मुंबई में 20 दिन का शेड्यूल है. इस शेड्यूल में वह शुरू से आखिरी तक फिल्म को पूरा शूट करेंगी. इस फिल्म में वह एक्शन से लेकर सामान्य सीक्वेंस को शूट करेंगी."
यामी के पास इतने प्रोजेक्ट
फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग पूरी होने के बाद यामी गौतम फिल्म 'पिंक' के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म शूटिंग की तैयारी करेंगी. उनके पास रोनी स्क्रूवाला और आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म भी है. इसमें वह प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी. हालांकि इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू होगी.
View this post on Instagram
आदित्य धर ने शुरू किया प्री-प्रोडक्शन का काम
वहीं, आदित्य धर ने भी द इमोर्टल अस्वथामा के प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है. इसमें विक्की कौशल और सारी अली खान लीड रोल में हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया,"आदित्य पहले से ही एक्टर्स के साथ तैयारी कर रहे हैं, और जल्द ही रीडिंग सेशन भी शुरू करेंगे. सपोर्टिंग पार्ट्स की कास्टिंग जारी है."
देखने जाएंगे लोकेशन
सूत्र ने आगे कहा,"फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग यूक्रेन में की जाएगी, जिसकी लोकेशन की जा चुकी है. वे परमिशन के आधार पर कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूटिंग कर सकते हैं, और आदित्य एक महीने में उन जगहों की निगरानी के लिए निकल जाएंगे." फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-