Yami Gautam Facing Skin Problem: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. उनके फैंस के लिए उनकी एक झलक ही काफी है. वो जब भी कहीं दिखाई देती हैं, एकदम टिपटॉप लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो स्किन की एक खास तरह की बीमारी से जूझ रही हैं. भले ही हमें कैमरे पर या फिल्मों में उनकी स्किन एकदम हेल्दी और स्मूथ लगती हो, लेकिन हकीकत में उन्हें केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की एक बीमारी है, जो स्किन से संबंधित होती है. यामी (Yami Gautam Skin Problem) ने बताया कि सेट पर हमेशा इसे छिपाने की कोशिश होती थी.
इस इंटरव्यू में यामी (Yami Gautam Film) ने कहा ये मेरी मर्जी थी कि कई सालों से जिस स्किन प्रॉब्लम से मैं गुजर रही हूं, उस पर बात करूं. शूटिंग के दौरान वहां इसे छुपाने की बातें की जाती थीं. उन्होंने कहा कि "पोस्ट लिखना मुश्किल नहीं था. जिस दिन से मैंने अपनी परेशानी के बारे में जाना, उस दिन से लेकर पोस्ट डालने तक का सफर चुनौतीपूर्ण था. जब लोग मुझे शूट के दौरान देखते थे तो वे इस बारे में बात करते थे. वो बताते थे कि इसे कैसे एयरब्रश किया जाना चाहिए या छिपाया जाना चाहिए. ये मुझे काफी अफेक्ट करता था. इस सच को स्वीकार करने का आत्मविश्वास लाने में मुझे काफी साल लग गए, लेकिन मेरी पोस्ट पर आए रिेएक्शंस से मैं अभिभूत हो गई."
दरअसल केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris Problem) एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिसमें स्किन पर खुरदुरे पैच और छोटे, मुंहासे जैसे दाने बन जाते हैं. ये दाने लाल या भूरे रंग के हो सकते हैं, जो हाथों के ऊपरी हिस्से, गालों और जांघों पर बन जाते हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर इस बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसके बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि "मैंने बहुत दिनों से इसे झेला है और अब अपनी कमियों को स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई है. मुझे केराटोसिस पिलारिस नाम की समस्या है. तुम इस सच को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती कि मुझे टीनेज से ये प्रोब्लम है और इसका कोई इलाज नहीं है."
यामी गौतम (Yami Gautam New Film) पिछले दिनों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म भूत पुलिस में नजर आई थीं. इन दिनों वो अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं में बिजी है. इसके अलावा वो अनिरुद्ध रॉय की फिल्म लॉस्ट भी कर रही हैं.