दो दिन पहले हुई थी Yami Gautam की शादी की तैयारी, वेडिंग प्लानर ने किए कई खुलासे
यामी गौतम ने 4 जून को साधारण तरीके से निर्देशक आदित्य धर से शादी की. वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने अब शादी समारोह के बारे में जानकारी दी है.
यामी गौतम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की घोषणा कर सबको चौंका दिया और अब उनके वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने उनकी शादी की डिटेल्स शेयर की है. इस कपल ने शुक्रवार, 4 जून को हिमाचल प्रदेश में शादी की. दोनों ने साधारण समारोह का अयोजन करके शादी की.
जब यामी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी देते हुए फोटो शेयर की तो उन्होंने लिखा था कि, ‘हमारे परिवार के आशीर्वाद से हम आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. बहुत निजी लोग इस खुशी के अवसर पर शामिल हुए. हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.’
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी हिमाचल प्रदेश के मंडी में यामी के फार्महाउस पर हुई और दो दिन तक चली. इंटरव्यू के दौरान गीतेश ने अब खुलासा किया है कि शादी के उत्सव से ठीक एक दिन पहले यामी के पिता ने उनसे संपर्क किया था. यामी के पिता अपने परिवार के पंडित को बिलासपुर या हमीरपुर से लेकर आए थे. गीतेश ने आगे कहा कि यामी के पिता ग्लैमरस शादी बिल्कुल नहीं चाहते थे और इसके बजाय समारोहों को प्राकृतिक और पारंपरिक तरीके से आयोजित करना चाहते थे. जैसा कि उनके होमटाउन में होता है.
View this post on Instagram
गीतेश ने बताया कि, यामी और आदित्य की शादी एक देवधर के पेड़ के सामने हुई थी और मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया था, जिसमें गोल्डन और सफेद रंग की थीम थी. शादी के बाद फैमिली मेंबर्स के साथ छोटा सा रिसेप्शन रखा गया था. शादी के बाद मंडी धाम का पारंपरिक लंच हुआ.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य अपनी अगली फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को लेकर उत्साहित हैं. दूसरी ओर यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जहां वह एक प्लेस्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री पंकज त्रिपाठी के साथ अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 का भी हिस्सा हैं.