(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब कास्टिंग डायरेक्टर ने ऑडिशन के दौरान कह दी ऐसी बात, चौंक गई थीं Yami Gautam
यामी के अनुसार यह तब की बात है, जब वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ की शूटिंग पूरी कर चुकी थीं, हालांकि, तब यह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. इसी बीच यामी को एक अन्य जगह ऑडिशन के लिए बुलाया गया था.
यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर यामी ने अपने करियर के शुरूआती दिनों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. यामी के अनुसार, उनकी ड्रेसिंग को लेकर एक बार उन्हें टोका गाया था और वह समझ नहीं पा रहीं थीं कि इसमें गलत क्या है.
यामी के अनुसार यह तब की बात है, जब वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ की शूटिंग पूरी कर चुकी थीं, हालांकि, तब यह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. इसी बीच यामी को एक अन्य जगह ऑडिशन के लिए बुलाया गया था.
यामी कहती हैं, ‘मुझे याद है कि मैने एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दिया था और वहां इंडस्ट्री के एक बहुत पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर मौजूद थे. उन्होंने मुझसे कहा कि, तुम जानती हो तुम्हारा ऑडिशन बहुत अच्छा था, यह सुन मुझे बहुत अच्छा लगा, इसके बाद उन्होंने मुझ से कहा, तुम शॉर्टलिस्ट हो सकती थीं, तुम्हें अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए थे, तुमने ऐसी ड्रेस क्यों पहनी ?’.
यामी कहती हैं, ‘यह सुनकर मुझे एक पल के लिए समझ ही नहीं आया कि इस बात का मतलब क्या है,मैं चौंक गई थी ? मैंने कहा कि मैंने जींस और टॉप पहना हुआ है, इसमें गलत क्या है ? जिस पर उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझ से कहा, तुम एक यंग लड़की हो तुम्हें अपनी उम्र के अनुसार ड्रेस पहनना चाहिए ? मैने सोचा ये कहना क्या चाहते हैं ?
यामी कहती हैं कि वह उस कास्टिंग डायरेक्टर को काफी कुछ कहना चाहती थीं जैसे, ‘मुझे अच्छा दिखाने का काम तो स्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर का है, मेरा काम तो एक्टिंग करना है’. हालांकि, यामी तब चुपचाप वहां से यही सोचते हुए बाहर निकल आई थीं कि आखिर उनकी ड्रेसिंग में ऐसा क्या खराब था.
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो यामी अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवी में नज़र आने वाली हैं. प्रोड्यूसर दिनेश विजान की इस फिल्म में यामी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएंगी.