Yami Gautam Marriage: Aditya Dhar से शादी के छह महीने बाद कितनी बदली है जिंदगी? यामी गौतम ने किया खुलासा!
Yami Gautam Wedding Photos: यामी गौतम (Yami Gautam) ने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी को छह महीने हो चुके हैं और उन्हें अब तक यकीन नहीं होता कि उन्होंने आदित्य से शादी कर ली है.
![Yami Gautam Marriage: Aditya Dhar से शादी के छह महीने बाद कितनी बदली है जिंदगी? यामी गौतम ने किया खुलासा! Yami Gautam opens up on life after marrying Uri: The Surgical Strike Director Aditya Dhar Yami Gautam Marriage: Aditya Dhar से शादी के छह महीने बाद कितनी बदली है जिंदगी? यामी गौतम ने किया खुलासा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/74391f83b2be79b35eda417131606106_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yami Gautam Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिजर्व रही हैं लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी करके सबको चौंका दिया था. आदित्य ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) का निर्देशन किया था. आदित्य और यामी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो की मिनटों में वायरल हो गई थी.
अब यामी ने एक इंटरव्यू में अपनी मैरिड लाइफ पर बात की है. उन्होंने कहा कि शादी को छह महीने हो चुके हैं और उन्हें अब तक यकीन नहीं होता कि उन्होंने आदित्य से शादी कर ली है. यामी ने कहा, शादी करने का फैसला हम दोनों के अब तक के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक था. मुझे अब तक यकीन नहीं होता कि मेरी शादी हो चुकी है क्योंकि मैं तब से एक शहर से दूसरे शहर और एक सेट से दूसरे सेट पर भाग रही हूं.
एक दिन आदित्य ने मुझसे पूछा कि शादी के बाद लाइफ में क्या बदलाव आया क्योंकि हम दोनों साथ में अब तक ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाए है. यामी ने इसके अलावा बताया कि ऐसी कौन सी बातें थीं जो उन्हें आदित्य में सबसे अच्छी लगी?
यामी बोलीं, उनकी एक चीज में सबसे ज्यादा एडमायर करती हूं और उनसे कनेक्ट हो पाती हूं क्योंकि उनकी अपनी जर्नी है, अपने स्ट्रगल हैं और अपनी बाधाएं हैं लेकिन उन्होंने ईमानदारी को सबसे पहले रखा है और यही मेरे लिए सबसे खास बात है. यामी ने ये भी कहा कि भले ही उनके इंटरेस्ट एरिया अलग हैं लेकिन वो दोनों फैमिली वैल्यूज की वजह से एक-दूसरे से बेहतरीन ढंग से कनेक्ट कर पाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)