Uri: एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने इस साल डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है. आदित्य को फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने अपने पति और फिल्ममेकर आदित्य धर को लेकर काफी दिलचस्प बातें कहीं हैं. यामी ने बताया है कि फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल’ स्ट्राइक की रिलीज से पहले आदित्य के दिमाग में क्या चल रहा था. एक्ट्रेस के अनुसार, आदित्य दो बातों को लेकर कहीं ना कहीं बेहद नर्वस थे. फिल्म की रिलीज से थोड़ा पहले यामी गौतम ने आदित्य से पूछा था कि क्या वो नर्वस फील कर रहे हैं ?




 
यामी गौतम के अनुसार, इस सवाल के जवाब में आदित्य ने कहा था, ‘मैं अपने लिए नर्वस नहीं हूं लेकिन दो चीजों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. पहली, इंडियन आर्मी क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है और उम्मीद करता हूं कि उन्हें इस फिल्म को देखकर फक्र होगा. दूसरा, प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला क्योंकि उन्होंने पहली बार कोई फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे शख्स पर पैसा लगाया है.’ यामी के अनुसार, आदित्य चाहते थे कि उन पर लगी पाई-पाई को वे वापस कर दें. एक्ट्रेस के अनुसार आदित्य धर की यह बात उन्हें काफी अच्छी लगी और सीख दे गई. 




 
आपको बता दें कि 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ दर्शकों को खासी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के लिए आदित्य को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था. यही नहीं, इस फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में तीन अन्य नेशनल अवार्ड्स भी मिले थे, जिसमें विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और साथ ही फिल्म को बेस्ट ऑडियोग्राफी और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (बेकग्राउंड स्कोर) शामिल है.


Virat Kohli-Anushka Sharma से लेकर Rajkummar Rao-Patralekhaa तक, बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी इन स्टार्स की शादी


शादी के बाद सलवार सूट छोड़ ब्लू डीप नेक ड्रेस में Yami Gautam ने दिए इतने हसीन पोज़, खूबसूरती पर आपकी भी ठहर जाएगी नज़र