4 जून को यामी गौतम (Yami Gautam) ने आदित्य धर (Aditya Dhar) संग सात फेरे लिए थे. शादी की तस्वीर शेयर कर उन्होंने खुद इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया था. वहीं अब दोनों की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया है. और इस खास मौके पर यामी ने बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यामी गौतम मांग में बड़ा सा टीका लगाए, नाक में नथ पहने और पति आदित्य धर का हाथ अपने हाथों में थामे नजर आ रही हैं. यामी ने जब शादी की तस्वीर शेयर की थी तब भी फैंस उनके लुक के दीवाने हो गए थे और अब एक बार फिर यामी की इस तस्वीर को भी खूब पसंद किया जा रहा है. 


यामी - आदित्य की शादी को एक महीना पूरा
शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर यामी गौतम ने पति आदित्य धर के साथ अनदेखी तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर ठीक एक महीने पहले उनके वेडिंग डे की ही है. जब यामी लाल साड़ी में दुल्हन बनी थीं और आदित्य बने थे दूल्हे. इस फोटो में यामी और आदित्य एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और दोनों के हाथों पर एक लाल कपड़ा रखा गया है. यामी तो पहले से ही बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है उनकी मासूम सी मुस्कान और इस तस्वीर की खूबसूरती भी वही मुस्कान बढ़ा रही है. 






इस बेहद ही प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए यामी गौतम लिखती हैं - प्यार और कृतज्ञता से भरे एक महीने के लिए. 


विक्रांत मैसे ने किया मजेदार कमेंट
यामी की इस तस्वीर पर उनके फैंस तो कमेंट कर ही रहे हैं साथ ही उनके काफी अच्छे दोस्त विक्रांत मैसे ने भी इस पर मजेदार कमेंट किया है. विक्रांत ने लिखा - मेरे दो अनमोल रतन. साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 


ये भी पढ़ेंः


तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान और किरण राव पहली बार दिखे साथ, देखें वीडियो


Video: पीला सूट पहन, पैरों में घुंघरु बांध मीना कुमारी के गाने पर कत्थक करती दिखीं Shanaya Kapoor