बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने शादी कर ली है. 32 साल की यामी गौतम और 38 साल के आदित्य धर ने 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में एक साथ काम किया था. यामी गौतम ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर शादी के बाद की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें यामी को अपने दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है. वह अपनी मां और बहन सुरीली गौतम के साथ पोज़ देती दिखाई दे रही हैं.



जहां यामी लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं उनकी मां को सुनहरे सलवार सूट में देखा जा सकता है और सुरीली को गुलाबी रंग के सूट में देखा जा सकता है. नई नवेली दुल्हन यामी गौतम ने फोटो को शेयर करने के साथ नोट भी लिखा हैं. उन्होंने लिखा, ‘हर दिन हम अपनी मां की तरह थोड़े बहुत बनते जाते हैं और हम उस पर गर्व करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मम्मी.’



यामी बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ अपनी शादी की कई अनदेखी फोटो साझा करती रही हैं. 32 साल की यामी गौतम ने 4 जून को अपनी शादी से पहली तस्वीर साझा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और घोषणा की थी कि, ‘हमारे परिवार के आशीर्वाद से हम आज शादी के बंधन में बंध गए. हम अपना नया जीवन शुरू कर रहे हैं. इस सफर में हमें आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरुरत हैं.’